School RTE Admission: शिक्षा का अधिकार के तहत लखनऊ में एडमिशन को लेकर डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने 62 स्कूलों को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. 7 दिन के अंदर अगर स्कूल RTE के तहत बच्चों का एडमिशन नही करेंगे, तो 8वें दिन स्कूल को सील कर दिया जाएगा.लखनऊ के कई नामी स्कूल RTE के तहत होने वाले एडमिशन नही कर रहे हैं. इस पर कलेक्ट्रेट में डीएम ने 62 स्कूल संचालकों को बैठक कर फटकार लगाई है. डीएम सूर्य पाल गंगवार कई नामी स्कूलों पर सख्त कदम उठाए हैं. लखनऊ के 62 स्कूलों में 1100 के करीब बच्चों का RTE के तहत एडमिशन किया जाना है.RTE के तहत इन स्कूलों में एडमिशन नहीं होने से कई बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो रहे हैं. डीएम ने मामले को गंभीरता से लिया है और इन स्कूलों को एडमिशन प्रक्रिया पूरा करने के लिए जल्द से जल्द कहा है. सूर्य पाल गंगवार की इस कार्रवाई से शिक्षा के अधिकार के तहत बच्चों को उनका हक मिलेगा.FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 17:17 IST
Kanpur News : चटाई, हीटर, ब्लोअर, घास के बिस्तर .. चिड़ियाघर के जानवरों को ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम
कानपुर : लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो…

