PBKS vs KKR: आईपीएल 2025 में लो स्कोरिंग मैच में रोमांच चरम पर नजर आया. पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के जबड़े से जीत छीनकर इतिहास रच दिया. अब सवाल है कि बल्लेबाजी में गहराई के बावजूद केकेआर 112 रन के लिए कैसे तरस गई, तो बता दें कोई और नहीं बल्कि अजिंक्य रहाणे खुद इस हार के सबसे बड़े गुनहगार साबित हुए हैं. उन्होंने अपने विकेट पर ऐसी बड़ी गलती कर दी कि टीम को इसका हरजाना भुगतना पड़ा और पंजाब ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
112 रन का था लक्ष्य
केकेआर ने पंजाब किंग्स के घरेलू मैदान पर शुरुआत ऐसी की कि मुकाबला एकतरफा नजर आ रहा था. केकेआर के गेंदबाजों में हर्षित राणा ने तीन विकेट जबकि सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, नॉर्खिया और वैभव के खाते भी एक-एक सफलता आ ही गई. घातक गेंदबाजी के चलते पंजाब किंग्स की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 111 रन लगाने में ही कामयाब हुई.
अजिंक्य रहाणे ने कर दी गलती
केकेआर की शुरुआत तो अच्छी नहीं थी क्योंकि टीम ने महज 7 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन अंगकृष्ण रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे की पारियों ने मैच में जान डाल दी. 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने गेंद युजवेंद्र चहल को थमा दी और चौथी गेंद पर रहाणे मात खा गए. उन्होंने रिव्यू भी नहीं लिया और मैदान से बाहर चले गए. लेकिन बाद में पता चला कि रहाणे आउट ही नहीं थे. इस विकेट के बाद अंगकृष्ण भी 37 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.
ये भी पढे़ं.. PBKS vs KKR: अचानक फॉर्म में आया IPL का ‘किंग’… रनों की भीख मांगती रही रहाणे की टीम, पंजाब ने रचा इतिहास
16 रन दूर थी जीत और रसेल हुए आउट
9 विकेट गिरने तक रसेल ने मैच में उम्मीद जगा रखी थी. उन्होंने 4 विकेट लेने वाले चहल के ओवर में 14 रन ठोक डाले. लेकिन जब केकेआर की टीम जीत से महज 16 रन दूर थी तो नॉर्खिया ने रसेल की गिल्लियां बिखेर दीं और पंजाब किंग्स ने इतिहास रच दिया. पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने वाली टीम बन चुकी है.
New-generation Fast Patrol Vessel Amulya commissioned in Coast Guard
NEW DELHI: The Indian Coast Guard (ICG) on Friday inducted a new-generation Fast Patrol Vessel (FPV) into its…

