हरिकांत शर्मा/आगरा : भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की है. आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये मूल्यवर्ग के नोट जारी करना बंद करें. हालांकि ये नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे. इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2,000 रुपये का नोट है तो उसकी मान्यता बनी रहेगी.आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बदलने के निर्देश दिए हैं. ये सुविधा 23 मई से देशभर के सभी बैंकों में उपलब्ध होगी.शहर के लोगों खासकर व्यापारी वर्ग के लोगों का कहना है कि नोटबंदी पहले भी हमने देखी है. इस बार गरीब के खाते में नोटबंदी नहीं है ,क्योंकि 2000 का नोट बड़ा होता है और मिडिल क्लास फैमिली के लोगों ने लंबे अरसे से यह नोट देखा नहीं है. तो इस नोट बंदी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा. हालांकि इस नोट बंदी का असर भ्रष्टाचार में इस्तेमाल करने वाले लोगों पर जरूर पड़ेगा.राजनीतिक स्टैंड या काला धन पर प्रहारआगरा शहर के लोगों की ₹2000 के नोट बंदी को लेकर अलग-अलग राय हैं. कुछ लोग सरकार के इस फैसले का समर्थन करते दिख रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इस पूरे नोटबंदी को फिर से राजनीतिक स्टैंड बता रहे हैं . कुछ लोग 2024 के चुनाव से जोड़ देख रहे है .उन्होंने कहा है कि पहले भी 2016 में नोटबंदी हुई थी. जिसका कोई फायदा नहीं हुआ. कितना काला धन आया कोई पता नहीं ? यह नोटबंदी पूरी तरीके से राजनीतिक स्टैंड है.30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगाएएनआई ने आरबीआई सूत्रों के हवाले से बताया है कि 2000 रुपये का नोट 30 सितंबर के बाद भी लीगल टेंडर रहेगा. आरबीआई को उम्मीद है कि बैंकों के साथ नोट बदलने के लिए लोगों के लिए 4 महीने का समय पर्याप्त है. चलन में चल रहे 2000 रुपये के अधिकांश नोट 30 सितंबर की निर्धारित समय सीमा के भीतर बैंकों में वापस आ जाएंगे..FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 12:57 IST
Source link
Two women naxals surrender in five days in MP, Chhattisgarh
BHOPAL: The surrender of two wanted female naxal cadres in Madhya Pradesh and Chhattisgarh within five days earlier…

