RR vs PBKS:बल्लेबाजों की दोपहर… गेंदबाजों की शाम, जयपुर में राजस्थान का काम तमाम, छा गए पंजाब के तीन किंग

admin

RR vs PBKS:बल्लेबाजों की दोपहर... गेंदबाजों की शाम, जयपुर में राजस्थान का काम तमाम, छा गए पंजाब के तीन किंग



RR vs PBKS: रीस्टार्ट हुए आईपीएल 2025 में 18 मई को रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. राजस्थान के रजवाड़ों ने पंजाब किंग्स को धूल चटाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन अंत में बल्ले-बल्ले पंजाब की हुई. यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल ने अय्यर एंड कंपनी की सांसें अटका दी थीं, लेकिन दोनों की मेहनत पर पानी फिर गया. पंजाब ने 10 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. जीत के सबसे बड़े बाजीगर हरप्रीत बरार साबित हुए, जिन्होंने अपनी फिरकी से राजस्थान की कमर तोड़कर रख दी. 
पंजाब किंग्स ने ली थी बैटिंग
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टॉप ऑर्डर फुस्स साबित हुआ, लेकिन नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने टीम की लाज बचा ली. नेहाल ने महज 37 गेंद में 5 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 70 रन की धुआंधार पारी खेली. इसके बाद मिडिल ऑर्डर का जिम्मा शशांक सिंह ने लिया. शशांक ने 30 गेंद में 59 रन ठोक टीम के स्कोर को 219 तक पहुंचा दिया.
जायसवाल-सूर्यवंशी की तूफानी शुरुआत
राजस्थान की तरफ से ताबड़तोड़ शुरुआत देखने को मिली. यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में पॉवरप्ले में ही पंजाब के गेंदबाजों की हालत बिगाड़ दी. सूर्यवंशी ने 15 गेंद में 40 रन ठोके जबकि जायसवाल ने 25 गेंद में 50 रन की पारी को अंजाम दिया. जीत की नींव तैयार होने के बाद भी जीत कोसों दूर नजर आ रही थी. सैमसन और पराग सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन फिर जीत का जिम्मा जुरेल ने लिया.
ये भी पढ़ें… RR vs PBKS: 42 गेंद में 108 रन… BBL का शेर आईपीएल में ढेर, बिना खाता खोले ही हुआ आउट
जुरेल ने जगाई उम्मीद
राजस्थान जीत से काफी दूर नजर आ रही थी, लेकिन जुरेल ने अपनी पारी से मैच में जान डाल दी. उन्होंने 31 गेंद में 53 रन ठोक डाले, जिसके चलते टीम को आखिरी ओवर में 22 रन की दरकार थी. आखिरी ओवर में यान्सन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. राजस्थान की टीम टारगेट से 10 रन पीछे रह गई. दूसरी ओर पंजाब ने प्लेऑफ का दरवाजा खट-खटा दिया है. 



Source link