Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. उसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रन से हरा दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मिली जीत के साथ ही राजस्थान ने 2 पॉइंट्स हासिल कर लिए. इस मैच को जीत दिलाने में कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. सैमसन ने मैच जीतने के बाद दरियादिली दिखाई और फैंस का दिल जीत लिया.
सैमसन ने खेली शानदार पारीराजस्थान ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए. लखनऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बना सकी. सैमसन ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. वह 52 गेंद पर 82 रन बनाक नॉटआउट रहे. रियान पराग ने 29 गेंद पर 43 रन की पारी खेली. ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट झटके. संदीप शर्मा को एक सफलता मिली. संदीप ने आखिरी ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया और टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें: RR vs LSG: ‘अब हमको चाहिए फुल इज्जत…’, रियान पराग ने बरसाए रन तो फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स
संदीप को दिया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन उन्होंने यह अवॉर्ड संदीप शर्मा को देने का फैसला किया. संदीप ने 3 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए. सैमसन ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा, ”मुझे यह ट्रॉफी संदीप शर्मा को देनी चाहिए. अगर वह अंतिम में तीन ओवर नहीं फेंकते तो मैं प्लेयर ऑफ द मैच नहीं होता. मैंने सोचा कि मुझे उन्हें बुलाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: Mohammad Amir: भारत को गहरा जख्म देने वाले PAK क्रिकेटर ने तोड़ा संन्यास, T20 वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार
ये भी पढ़ें: BAN vs SL: IPL के बीच टेस्ट में बना महारिकॉर्ड, श्रीलंकाई प्लेयर ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
संगकारा ने दी नई जिम्मेदारी: सैमसन
राजस्थान के कप्तान ने आगे कहा, “बल्लेबाजी करना मुझे पसंद है. यह तब और खास हो जाता है जब आप मैच जीत लेते हैं. इस बार मुझे अलग तरह की भूमिका दी गई है. कुमार संगकारा ने मुझे कुछ सुझाव दिए हैं. मैं 10 साल से आईपीएल खेल रहा हूं और इससे कुछ अनुभव आना चाहिए. मुझे लगता है कि मुझे और अधिक समय बिताने और परिस्थितियों को समझने की जरूरत है. इंटरनेशनल वनडे खेलने से भी मुझे मदद मिली.”
Centre sanctions financial assistance to give boost to semiconductor, electronics industry in Chhattisgarh
RAIPUR: The Centre has sanctioned significant financial assistance to promote the development of semiconductor and electronics industries at…

