Sports

RR vs GT IPL 2022 Final Yashasvi Jaiswal opening pair of rajasthan royals sanju samson josh buttler batting | RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स की कमजोर कड़ी है ये खिलाड़ी, गुजरात टाइटंस के खिलाफ ना पड़ जाए भारी



RR vs GT: IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा. राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं. 
खराब फॉर्म से जूझ रहा ये प्लेयर 
राजस्थान रॉयल्स के लिए जहां ओपनर जोस बटलर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने अपने बल्ले से निराश किया है. जायसवाल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए हैं. खराब फॉर्म की वजह से कप्तान संजू सैमसन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता भी दिखाया था. आईपीएल 2022 के 9 मैचों में यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 236 रन ही बनाए हैं. 
राजस्थान ने किया था रिटेन 
यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. जब भी टीम को उनसे बड़ी पारी की आस होती. वह टीम की नाव बीच मझधार में छोड़कर चले जाते हैं. ऐसे में वह टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्हें अपनी काबिलियत साबित करनी होगी. 
दूसरी बार फाइनल में पहुंची राजस्थान 
राजस्थान रॉयल्स ने दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है. इससे पहले साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीता था. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया है. 



Source link

You Missed

360 kg explosive material, arms recovered in Haryana; Al-Falah University doctor among two arrested
Top StoriesNov 10, 2025

हरियाणा में 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद, अल-फलाह विश्वविद्यालय के डॉक्टर समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद से मोनी से बनाने वाला सामग्री और गोलियां…

SC orders retired HC judges to oversee all state bar council polls; cites trust deficit in BCI
Top StoriesNov 10, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेवानिवृत्त हाईकोर्ट के न्यायाधीश सभी राज्य बार काउंसिल के चुनावों की निगरानी करेंगे; बीसीआई में विश्वास घाटा का हवाला देते हुए

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यह संकेत दिया कि सभी राज्य बार काउंसिल चुनाव रिटायर्ड हाई…

Scroll to Top