GT vs RR: IPL 2022 का फाइनल मुकाबला (29 मई को) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में राजस्थान की गेंदबाजी और गुजरात की बल्लेबाजी के बीच मुकाबला होगा. राजस्थान के पास बेहतरीन स्पिनर्स मौजूद हैं. वहीं, गुजरात के पास आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर (Finisher) मौजूद हैं. ऐसे में दिग्गज प्लेयर्स के बीच होने वाली जंग बहुत ही रोमांचकारी होगी.
डेविड मिलर और युजवेंद्र चहल
डेविड मिलर (David Miller) ने अपने दम पर गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को कई मैच जिताए. गुजरात के लिए उन्होंने फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई. आईपीएल 2022 के 15 मैचों में मिलर ने 449 रन बनाए हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में जब उनका सामना युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से होगा, तो दोनों के बीच रोमांचक जंग हो सकती है. भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों का चहल ने भरपूर फायदा उठाया है. उन्होंने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. चहल बहुत ही किफायती भी साबित हुए हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा और हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया है. उन्होंने गेंद और बल्ले से सभी का दिल जीता है. हार्दिक ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 453 रन और पांच विकेट हासिल किए हैं. अब आईपीएल खिताब जीतने के लिए फाइनल मुकाबले में उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की चुनौती से पार पाना होगा. प्रसिद्ध कृष्णा ने आईपीएल 2022 के 16 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं.
इस टीम का है पलड़ा भारी
लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच दो मुकाबले हुए, दोनों ही मैचों में बाजी गुजरात के हाथ लगी थी. वहीं, गुजरात के पास शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या जैसे खतरनाक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) टीम के खिलाफ खेल चुकी है. ऐसे में राजस्थान के खिलाड़ियों को पिच के बर्ताब के बारे में पता है.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…