ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आगाज अहमदाबाद में होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें खेलेंगी. साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन कर सकता है इसको लेकर पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है.
आरपी सिंह ने दिया बड़ा बयान
पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारत में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड 2023 में श्रेयस अय्यर की संभावित अनुपस्थिति में बल्लेबाजी में चौथे क्रम पर सूर्यकुमार यादव के इस्तेमाल करने का समर्थन करते हुए कहा कि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले उन्हें इस क्रम पर पर्याप्त मौके दिए जाने चाहिए. भारतीय टीम को 2019 वर्ल्ड कप में चौथे क्रम पर मजबूत बल्लेबाज के नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण चार साल बाद टीम के लिए यह मुद्दा परेशानी का सबब है.
वनडे फॉर्मेट में अभी तक सफल नहीं रहे सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार अब तक वनडे क्रिकेट में अपनी टी20 की क्षमता को दोहराने में विफल रहे है. उन्होंने पिछले 16 वनडे मैचों में कोई अर्धशतक नहीं बनाया है. आरपी सिंह ने हालांकि कहा कि सूर्यकुमार के विकल्प को खारिज करना मूर्खतापूर्ण होगा. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस अय्यर के साथ सूर्यकुमार यादव नंबर चार के लिए एक अच्छा विकल्प हैं, बशर्ते वह फिट हों. लेकिन अगर आप उसे एक विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं, तो उसका आने वाले मैचों में इस्तेमाल महत्वपूर्ण होगा. वह निश्चित रूप से एक अच्छा विकल्प है.’
आरपी सिंह ने जियो सिनेमा द्वारा आयोजित बातचीत के दौरान कहा, ‘सूर्यकुमार ने अभी तक वनडे क्रिकेट में अपनी छाप नहीं छोड़ी है, लेकिन जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और जिस तरह के बल्लेबाज हैं, वह नंबर चार या पांच के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.’
आरपी सिंह ने कहा, ‘प्रमुख टूर्नामेंटों से पहले आपके पास हमेशा विकल्प होने चाहिए. टी20 क्रिकेट में उनका मौजूदा फॉर्म बहुत अच्छा रहा है, वनडे फॉर्मेट अलग है क्योंकि आपके पास (सामना करने के लिए) अधिक संख्या में गेंदें होती हैं. इस वजह से उन्हें अपनी योजना में बदलाव करना होगा.’
Goa nightclub fire: Luthra brothers brought back to India from Thailand
Gaurav and Saurabh Luthra, co-owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Goa’s Apora, where a devestating…

