Ranji Trophy, Suyash Prabhudesai Century : आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के युवा बल्लेबाज सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) ने रणजी ट्रॉफी मैच में बल्ले से धमाल मचा दिया. उन्होंने गोवा के लिए खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 143 रन जोड़े. अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली टीम आरसीबी ने आईपीएल ऑक्शन से पहले सुयश को रीटेन किया था.
सुयश ने ड्रॉ कराया मैचयुवा ओपनर सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudesai) की नाबाद 143 रनों की पारी से गोवा ने रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-सी मैच में सोमवार को कर्नाटक को ड्रॉ पर रोक लिया. पहली पारी में बढ़त के आधार पर कर्नाटक ने हालांकि इस मैच से 3 अंक हासिल किए जबकि गोवा को एक अंक से ही संतुष्ट होना पड़ा. 26 साल के सुयश ने 289 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके जड़े.
सुयश की चौथी फर्स्ट क्लास सेंचुरी
गोवा ने मैच के चौथे दिन 93 रन पर एक विकेट से आगे खेलना शुरू किया. टीम ने 123 रन के स्कोर पर कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ (57) का विकेट गंवा दिया. प्रभुदेसाई को इसके बाद दीपराज गांवकर (36) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रन की अहम पार्टनरशिप की. दीपराज के आउट होने के बाद भी प्रभुदेसाई ने एक छोर से सतर्कता से बल्लेबाजी जारी रखी और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना चौथा शतक जड़ा. गोवा ने मैच ड्रॉ खत्म होने से पहले 6 विकेट पर 282 रन बनाए. इससे पहले गोवा की पहली पारी में 321 रन के जवाब में कर्नाटक ने 9 विकेट पर 498 रन बनाकर पारी घोषित की थी.
पंजाब-त्रिपुरा मैच भी ड्रॉ
मोहाली में पंजाब और त्रिपुरा के बीच खेला गया मैच ड्रॉ पर छूटा. खराब रोशनी के कारण मैच के पहले और तीसरे दिन का खेल प्रभावित हुआ. मुकाबले के अंतिम दिन पंजाब ने पहली पारी में 7 विकेट पर 78 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 109 रन पर आउट हो गई. त्रिपुरा के लिए मणिशंकर मुरासिंह और राणा दत्त ने 3-3 विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होने तक त्रिपुरा ने पहली पारी में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए थे. चंडीगढ़ और गुजरात के बीच मैच का आखिरी दिन खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया. इस ड्रॉ मुकाबले में गुजरात ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 86 रन बनाए थे.
Plea on enhancing quality of packaged drinking water: Luxury litigation, says SC
“Do you think we can implement standards followed by the United Kingdom, Saudi Arabia and Australia? This is…

