नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सीजन 15 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन केकेआर के खिलाफ टीम ने अच्छी वापसी की थी और एक शानदार जीत दर्ज की. टीम शुरुआती 2 मुकाबलों में अपने सबसे बड़े मैच विनर के बिना खेलती दिखाई दी थी. इसी बीच टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आरसीबी का सबसे घातक ऑलराउंडर टीम के साथ जुड़ चुका है और जल्द ही प्लेइंग XI में खेलता दिखाई देगा.
इस घातक ऑलराउंडर की एंट्री
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भारत पहुंच गए हैं. मैक्सवेल इस सीजन से अभी तक अपनी शादी की वजह से बाहर थे. टीम ने अपने सोशल मीडिया के जरिए मैक्सवेल के फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने की जानकारी दी है. आरसीबी को अगला मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैक्सवेल इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. 1 अप्रैल को मैक्सवेल भारत पहुंच गए हैं और नियम के अनुसार उन्हें तीन दिन का क्वारंटीन करना है. मगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आदेश की वजह से वे 5 अप्रैल के बाद ही टीम की प्लेइंग XI में हिस्सा बन पाएंगे.
विस्फोटक बल्लेबाज हैं मैक्सवेल
टी20 फॉर्मेट में जब भी सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों की बात होती है तो ग्लेन मैक्सवेल का नाम भी इस लिस्ट में आता है. मैक्सवेल महज कुछ गेंदों में खेल को पूरी तरह से बदलने की काबिलियत रखते हैं. मैक्सवेल ने अपने आप को अंतर्राष्ट्रीय स्तर और आईपीएल में कई बार साबित भी किया है. आईपीएल 2013 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने मैक्सवेल को खरीदा था. लेकिन मुंबई ने सिर्फ 3 मैच में ही मैक्सवेल को खेलने का मौका दिया था. इसके बाद उन्हें 2014 सीजन से पहले रिलीज कर दिया. इसके बाद मैक्सवेल कुछ सीजन पंजाब की टीम के लिए भी खेले. पिछले साल इस बल्लेबाज ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए.
मैक्सवेल ने भारतीय लड़की से की शादी
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 18 मार्च को भारतीय मूल की अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ शादी कर ली थी. मैक्सवेल और विनी दोनों लंबे वक्त से साथ थे. इस कपल ने 2020 में ही सगाई कर ली थी. लेकिन कोरोना के कारण इनकी शादी टलती रही और दो साल बाद जाकर दोनों सात जन्मों के बंधन में बंधे. विनी ऑस्ट्रेलिया में रहने वालीं फार्मसिस्ट हैं। वह मेलबर्न में रहती हैं. मैक्सवेल बीते सीजन में बैंगलोर की टीम के साथ जुड़े थे. उन्होंने 15 मैचों में 513 रन बनाए थे. उन्होंने बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…

