Uttar Pradesh

रोते-रोते SP के पास पहुंची युवती, बोली- अयोध्या से…, सुनते ही पुलिस अफसर के छूटे पसीने

रिपोर्ट: अजीत गिरीसुल्तानपुर. उत्तर प्रदेश के अयोध्या की रहने वाली एक युवती ने शादी का झांसा देकर एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसने दवा खिलाकर गर्भपात का भी आरोप लगाया है. पीड़िता का यह भी आरोप है कि उससे आरोपी ने व्यापार करने के लिए 1 लाख रुपए लिया और वापस नहीं किया. जिसके बाद पीड़ित युवती रोते-रोते एसपी के पास पहुंची और बताया कि वह अयोध्या से है और सुल्तानपुर में आर्केस्ट्रा में काम करती है. जिसके बाद युवती ने जो बताया सुन पुलिस अफसर के भी होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.

अयोध्या के तारुन थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती रोजगार के सिलसिले में कोतवाली नगर के एक मोहल्ले में रहती है. पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2024 में मेरी मुलाकात कोतवाली देहात के हनुमानगंज थाना अंतर्गत अहिमाने बाजार निवासी लकी जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल से हो गई. फिर वो धीरे-धीरे सम्बन्ध बढ़ाने लगा. अप्रैल माह में लकी मेरे कमरे पर आया और शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक सम्बन्ध बनाया. इसके बाद कई बार मेरे रूम और कई बार अपने कमरे पर ले जाकर उसने मुझसे शारीरिक सम्बन्ध बनाए. छल कपट करते हुए उसने मुझसे एक लाख रुपए भी लिए.

लोन पर लिया ट्रेक्टर, फिर कमाए लाखों, किश्त न देने का लगाया ऐसा जुगाड़, ट्रिक जान पुलिस बोली- ‘वाह’

पीड़िता के अनुसार, इस दौरान उसको गर्भ ठहर गया. मैंने ये बात लकी को बताया तो उसने हमें जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भ गिरवा दिया. पीड़िता के अनुसार, वो आप्राकृतिक सम्बन्ध बनाता. 19 नवम्बर को वो मेरे कमरे पर आया, मैंने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. कहा मैंने तुम्हारा वीडियो बना रखा है, कही शिकायत किया तो सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दूंगा. पीड़िता ने कोतवाली नगर में शिकायत की. लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर वो एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत दर्ज कराया. पीड़िता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने उसे आश्वासन दिया है कि जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.

कुंभ मेला को लेकर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, साधू-संतों को दी बड़ी चेतावनी, कहा- किसी भी हिंदू ने…

युवती ने बताया कि वह ऑर्केस्ट्रा में काम करती है और अयोध्या की रहने वाली है, उसे एक लड़की उसे सुल्तानपुर लेकर आई. जिसके बाद एक प्रोग्राम करने गए जहां उससे कमरे में डांस करने के लिए लकी जैसवाल ने कहा. फिर उसने मुझे अपना नंबर दिया और बोला कि मेरी कॉस्मेटिक की दुकान है सामान लेने आना. जिसके बाद हम लोगों में बात चीत होने लगी और एक दूसरों से प्रेम हो गया. फिर हम लोग मिलने लगे संबंध बन गए. जब मेरे पेट में बच्चा आ गया तो मुझे दवा खिलाई और कहा कि हम लोग शादी कर लेंगे और अब वह मुझसे शादी करने के लिए मना कर रहा. वहीं पीड़ित युवती ने बताया कि मेरी पहले शादी हो चुकी थी और मेरे एक बेटी भी है और यह बात आरोपी युवक को पहले पता थी लेकिन अब वह मुझे छोड़ रहा है.
Tags: Sultanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 23:21 IST

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 13, 2025

क्‍यों अटका नोएडा-नोएडा ए‍क्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट? किसने अटकाया NOC वाला रोड़ा, अब बची है यह आखिरी उम्‍मीद

Noida – Greater Noida Expressway: नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मौजूदा नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का…

Scroll to Top