roston chase test captain of west indies for australia test series not played a single test since 2023 march | नए कप्तान का ऐलान… 33 साल के क्रिकेटर को अचानक मिली कमान, 2023 से नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट

admin

roston chase test captain of west indies for australia test series not played a single test since 2023 march | नए कप्तान का ऐलान... 33 साल के क्रिकेटर को अचानक मिली कमान, 2023 से नहीं खेला टेस्ट क्रिकेट



टेस्ट क्रिकेट से फैंस को पिछले कुछ दिनों में दिल तोड़ने वाली खबरें मिलीं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज बल्लेबाजों ने अचानक इस फॉर्मेट को छोड़ने का चौंकाने वाला फैसला लिया, जिसने फैंस को सदमा दे दिया. पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद से ही भारतीय टीम नए कप्तान के ऐलान के इंतजार में है. इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है, जिसने पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है.
नए कप्तान का ऐलान, फैंस हैरान
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टेस्ट सीरीज के लिए रोस्टन चेज को कप्तान बनाया है. जोमेल वारिकन को उपकप्तानी दी गई है. रोस्टन चेज के नए कप्तान बनाए जाने से फैंस हैरान हैं, क्योंकि उन्होंने पिछले दो साल से भी अधिक समय से टेस्ट मैच नहीं खेला है. ये खिलाड़ी क्रेग ब्रैथवेट की जगह लेगा, जिन्होंने इस साल मार्च में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. रोस्टन चेज को मार्च 2023 में आखिरी बार टेस्ट मैच खेलते हुए देखा गया था. चेज का पहला असाइनमेंट घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज होगी, जो नए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) चक्र में दोनों टीमों के लिए पहली सीरीज भी होगी.
सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में दोनों ही टीमों के लिए पहली सीरीज होगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, टीम के नए कप्तान और उपकप्तान की नियुक्ति बोर्ड के निदेशकों की 16 मई को हुई बैठक में सर्वसम्मति से की गई. कप्तान और उपकप्तान की घोषणा दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के बाद एक मजबूत प्रक्रिया के तहत की गई है.
कई नाम हुए थे शार्ट लिस्ट
बयान में आगे कहा गया है, ‘टीम संस्कृति को आकार देने और लंबे समय तक सफलता को सुनिश्चित करने में नेतृत्व की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए बोर्ड ने टीम के उद्देश्य, जवाबदेही और आधुनिक क्रिकेट के मानकों को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व का चयन किया है. इसके अलावा डाटा से भी जानकारी जुटाई गई.’ क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुताबिक नए कप्तान की घोषणा से पहले कई नामों को शार्ट लिस्ट किया गया था. इसमें जॉन कैंपबेल, टेविन इमलेच, जोशुआ डि सिल्वा, जस्टिन ग्रेव्स, रोस्टन चेज, जोमेल वारिकेन का नाम सूची में था. रोस्टन चेज और जोमेल वारिकेन के नाम की घोषणा टेस्ट में उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता के गुण देखते हुए की गई. हेड कोच डैरन सैमी ने भी रोस्टन चेज को अपना समर्थन दिया है.
2 साल से नहीं खेला टेस्ट
33 साल के रोस्टन चेज ने अपना आखिरी टेस्ट 2 साल पहले खेला था. वह बतौर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट की जगह लेंगे, जिन्होंने बीते मार्च में टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. चेज ने 49 टेस्ट मैचों में 26.33 की औसत से 2265 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक शामिल हैं. इसके अलावा उनके नाम 85 विकेट भी हैं. 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 60 रन देकर 8 विकेट उनका श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. वनडे और टी 20 में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टेस्ट की कप्तानी में रुचि नहीं दिखाई थी. नवनियुक्त उपकप्तान 32 साल के जोमेल वारिकेन बाएं हाथ के स्पिनर हैं. वह 19 टेस्ट मैचों में वे 73 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 334 रन भी बनाए हैं.



Source link