Uttar Pradesh

‘रूस यूक्रेन में फंसे युवाओं को सुरक्षित वापस लाए’, राजनाथ सिंह बोले- पीएम मोदी ने रुकवा दिया था युद्ध



लखनऊ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत की बात अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुनी जा रही है. उन्होंने यूक्रेन से भारतीय मेडिकल विद्यार्थियों को सकुशल निकाले जाने की घटना का भी जिक्र किया जिसके लिए रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र स्वर्गीय टी एन मिश्रा के नाम पर एक चौराहे का उद्घाटन करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “पहले की तुलना में अब, जब हम अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जाते हैं, तो हमें सुना जाता है. मौजूदा शासन में दुनियाभर में इस देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है.”

रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि जब युद्ध शुरू हुआ, तब हजारों विद्यार्थियों के माता-पिता ने यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे अपने बच्चों को सकुशल वापस लाने की आवाज उठानी शुरू की. उन्होंने कहा, “यह कठिन स्थिति थी. मिसाइलें दागी जा रही थीं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से बात की तथा उनकी अपील पर साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रोक दिया गया एवं हमारे विद्यार्थियों को वहां से निकाल लिया गया.”

भविष्य में एक आर्थिक महाशक्ति बनेगा भारतसिंह ने कहा कि इस देश की अर्थव्यवस्था का आकार 2027 तक विश्व में शीर्ष तीन देशों में से एक होगा और भारत भविष्य में एक आर्थिक महाशक्ति भी बनेगा. नयी दिल्ली से आगमन के बाद दोपहर में रक्षा मंत्री यहां पीएम सूरज पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से शामिल हुए. सिंह ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से लखनऊ सहित देश के 500 से अधिक स्थानों पर एक ‘आउटरीच प्रोग्राम’ आयोजित किया गया. आज प्रधानमंत्री ने एक पीएम सूरज पोर्टल भी लांच किया. यहां सूरज का अर्थ सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण है.”

सरकारी योजनाओं से वंचित रहे लोगों तक पहुंचने का लक्ष्‍यउन्होंने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री का सबसे महत्वपूर्ण मिशन ऐसे लोगों तक पहुंचना है जो किसी न किसी कारण से अभी तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे हैं. मोदी जी हमेशा से उन लोगों के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं जिनका कोई दूसरा ख्याल नहीं रखता.”
.Tags: Defense Minister Rajnath Singh, Hindi news, Hindi news india, Latest hindi news, Lucknow News Today, PM Modi, Rajnath Singh, Russia ukraine war, Today hindi news, Up hindi newsFIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 22:15 IST



Source link

You Missed

Three accused approach SC against HC order blocking passport, Aadhaar and PAN
Top StoriesNov 12, 2025

तीन आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ HC आदेश के तहत पासपोर्ट, आधार और पैन कार्ड को रोकने का विरोध किया है

नई दिल्ली: त्रिपुरा के चिट फंड घोटाले में आरोपित तीन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष छूट…

Jaishankar meets Canadian counterpart as India–Canada ties show signs of reset
Top StoriesNov 12, 2025

जयशंकर ने कैनेडियन समकक्ष से मुलाकात की जैसे भारत-कनाडा के संबंध फिर से सुधार के संकेत दे रहे हैं

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नियाग्रा में जी7 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडाई विदेश…

Scroll to Top