DC vs MI, Romario Shepherd: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. विस्फोटक बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने पारी के आखिरी ओवर में गेंदबाज की बखिया उधेड़ते हुए 32 रन कूट दिए. यह ओवर एनरिक नॉर्खिया का था. शेफर्ड ने 390 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 10 गेंदों में 39 रन कूट दिए.
आखिरी ओवर में रोमारियो का तूफान
मुंबई इंडियंस ने 19 ओवर के बाद 202 रन बना लिए थे. आखिरी ओवर लेकर आए एनरिक नॉर्खिया की रोमारियो शेफर्ड ने जमकर धुनाई की और 32 रन ठोक दिए. शेफर्ड ने ओवर की शुरुआत चौके के साथ की. इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर ताबड़तोड़ छक्के लगाए. पांचवीं गेंद चौके के लिए भेजी और ओवर की समाप्ति छक्के के साथ की. शेफर्ड ने इस मैच में सिर्फ 10 गेंदों का सामना करते हुए 390 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन ठोक दिए. इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. रोमारियो के अलावा टिम डेविड 21 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024

मिराई ने तेलुगु राज्यों में शानदार शुक्रवार के संग्रह को दर्शाया
मीराई ने तेलगू राज्यों में शानदार सप्ताहांत की कमाई दर्ज की है। एक प्रमुख वितरक के अनुसार, “यह…