Romario Shepherd returns as West Indies Announces 15 member squad for pakistan odi series | खूंखार ऑलराउंडर की वापसी… पाकिस्तान से लोहा लेने को तैयार वेस्टइंडीज, ODI सीरीज के लिए चुनी ये धाकड़ टीम

admin

Romario Shepherd returns as West Indies Announces 15 member squad for pakistan odi series | खूंखार ऑलराउंडर की वापसी... पाकिस्तान से लोहा लेने को तैयार वेस्टइंडीज, ODI सीरीज के लिए चुनी ये धाकड़ टीम



पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां दोनों टीमें T20I और ODI सीरीज खेल रही हैं. यह दौरा एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान के लिए अपनी तैयारियों को परखने का एक महत्वपूर्ण मौका है. तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है, जिसे मेहमान टीम ने 2-1 से अपने नाम किया. हालांकि, इस हार का बदला लेने के लिए वेस्टइंडीज ने वनडे सीरीज के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जोकि 8 अगस्त से 12 अगस्त तक चलेगी. ये सभी मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद में खेले जाएंगे. 
इस घातक ऑलराउंडर की वापसी
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की टीम में वापसी हुई है, जिन्हें तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की जगह शामिल किया गया है. अल्जारी को वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से आराम दिया गया है. शेफर्ड आईपीएल के पहले से ही तय प्लेऑफ में शामिल होने के कारण मई-जून में इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाए थे, लेकिन अब समय पर वापसी कर रहे हैं. कैरेबियाई टीम को नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफाई करने पर भी हैं. 
ये भी पढ़ें: 5 मैचों में 84 विकेट… क्रिकेट की दुनिया में इस नए महारिकॉर्ड की गूंज, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
टीम में दो युवा चेहरे भी
टीम में दो युवा खिलाड़ी शामिल हैं. 23 साल के बाएं हाथ के स्पिनर जेडियाह ब्लेड्स, जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वहीं, 18 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू को भी मौका मिला है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. इंग्लैंड दौरे के बाद मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकास के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद सिमरन हेटमायर को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: ‘शेर जैसा जिगरा…’, इंग्लैंड के हेड कोच भी हुए सिराज की गेंदबाजी के मुरीद, यूं बांधे तारीफों के पुल
कब-कब खेले जाएंगे मैच?
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने बताया कि 15 सदस्यीय वनडे टीम का मूल ढांचा वही रहेगा, जिसने हाल ही में इंग्लैंड, बांग्लादेश और यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर शानदार जीत दर्ज की है. टीम अब अपने घरेलू मैदान पर लगातार चौथी वनडे सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि 10 और 12 अगस्त को बचे दो मुकाबले आयोजित होंगे.
ODI सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम 
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडिया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, इविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडेन सील्स और रोमारियो शेफर्ड.



Source link