Last Updated:May 13, 2025, 18:47 ISTRojgar Mela: मऊ जनपद में 14 मई 2025 को रोजगार मेला आयोजित होगा. हाई स्कूल, इंटर और आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए सुजुकी मोटर्स में टेक्निशियन, हेल्पर पदों पर भर्ती होगी.Rojgar melaहाइलाइट्समऊ में 14 मई को रोजगार मेला आयोजित होगा.हाई स्कूल, इंटर, आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों के लिए मौका.टेक्निशियन, हेल्पर पदों पर सुजुकी मोटर्स में भर्ती होगी.Rojgar Mela In Mau: यदि आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो अब आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी. यदि आपने हाई स्कूल, इंटर या आईटीआई किया है, तो आपके लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेला आयोजित हो रहा है. जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई सहादतपुरा मऊ के परिसर में 14 मई 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेला होगा. इस मेले में विजन इंडिया-सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लि. में टेक्निशियन, हेल्पर आदि पदों पर भर्ती की जाएगी.
ऐसे करें आवेदनइस रोजगार मेले में भाग लेने और नौकरी पाने के लिए, आपके पास हाई स्कूल, इंटर या आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर की योग्यता होनी चाहिए. अगर आप बेरोजगार हैं, तो इस मेले में शामिल होकर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित हो सकते हैं और आपको 20000 से 24550 रुपये तक का वेतन मिलेगा. चयनित उम्मीदवारों का कार्यस्थल अहमदाबाद, गुजरात होगा. मेले में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है और कैम्पस चयन भी इसी पोर्टल के माध्यम से होगा.
नौकरी पाने का सुनहरा मौकाअगर आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो मऊ जिले में होने वाले इस रोजगार मेले में शामिल होकर आसानी से नौकरी पा सकते हैं.
यह भी पढ़े:
CBSE 12th Topper: अयोध्या की ओजस्वी वेद ने CBSE 12वीं में रचा इतिहास, 99% अंक से जिले में किया टॉप
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Mau,Uttar PradeshhomecareerMau Rojgar Mela: यूपी के इस जिले में लगा रोजगार मेला,नौकरी पाने की सुनहरा मौका