Uttar Pradesh

रोज सिर्फ 5 मिनट का उपाय बदलेगा किस्मत, योग-साधना से ये ज्यादा जरूरी, होने लगेगी पैसों की बारिश

ब्रह्म मुहूर्त के फायदे: जानें कैसे उठकर दिनचर्या की शुरुआत करने से मिल सकती है सफलता

सनातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त को खास माना गया है. यह समय सुबह 3:00 से 5:00 तक का होता है. इस समय चारों तरफ सन्नाटा रहता है. मन पूरी तरह शांत रहता है. ज्योतिष से जानें कि ब्रह्म मुहूर्त में उठकर सबसे पहले क्या करना चाहिए और कौन से उपाय सबसे ज्यादा मारक हैं.

जो भी लोग ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते हैं, उनका दिमाग साफ रहता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, इस समय किया गया मंत्र का जाप और शुभ चीजों का दर्शन करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. दिन भर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में उठकर कुछ खास उपाय करने से मन को शांति मिलती है. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होती है. धन आगमन के मार्ग भी प्रशस्त होते हैं।

ब्रह्म मुहूर्त में कुछ खास उपाय जरूर करना चाहिए. पंडित कल्कि राम बताते हैं कि अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में उठते हैं तो सबसे पहले अपनी हथेली का दर्शन करना चाहिए. यह इसलिए कि कहा जाता है कि हाथों की हथेली में त्रिदेव का वास होता है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है और धन आगमन के मार्ग भी खुलते हैं।

अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करने के बाद आप इष्ट देव का स्मरण करते हैं और ‘ओम भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्’ का उच्चारण करते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से दिनचर्या की अच्छी शुरुआत होती है. ब्रह्म मुहूर्त में उठते ही भूल कर भी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. मन में किसी तरह कोई गलत विचार नहीं लाना चाहिए. किसी के प्रति गलत वाणी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मानसिक पीड़ा हो सकती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होगा.

You Missed

Fridays: The Holistic Weight Care Program Changing How People Access GLP-1 Medications
HollywoodOct 30, 2025

पूर्ण वजन प्रबंधन कार्यक्रम जो लोगों को GLP-1 दवाओं तक पहुंचने के तरीके को बदल रहा है – हॉलीवुड लाइफ

फ्राइडेज़ हेल्थ: आधुनिक वजन देखभाल को पुनर्विकसित करने के लिए एक समग्र टेलीहेल्थ प्लेटफ़ॉर्म पेश करता है, जो…

Scroll to Top