Uttar Pradesh

पुलिस वर्दी पहनकर घूमने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जब उनसे पूछा गया कि वे कौन हैं, तो उन्होंने कहा कि वे अपना आईडी कार्ड दिखाएं।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक फर्जी पुलिसवाले को असली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक सिपाही की वर्दी पहन कर आम जनता को धमकाता था और उनसे अवैध वसूली करता था. युवक सिर पर पुलिस की टोपी भी लगाए रहता था. आरोपी का कांड पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

पूरा मामला असमोली थाना के गांव शहवाजपुरकलां का है, जहां के एक व्यक्ति से एक युवक ने जेल भेजने की धमकी देकर तीस हजार रुपए मांगे. पुलिस की टोपी लगा कर सिपाही बन कर धमकाने का आरोप है. पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की. थाना पुलिस ने केस दर्ज कर ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के आरोपी फर्जी सिपाही सलमान सैफी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से पुलिस की एक टोपी और पुलिस का स्टिकर लगी कार भी बरामद की है. पुलिस के अनुसार अवैध वसूली में इससे पहले भी संभल पुलिस आरोपी को जेल भेज चुकी है.

कबाड़ी व्यवसायी को धमकाया था

अबता दें कि इससे पहले भी संभल जिले से एक फर्जी पुलिस वाले को गिरफ्तार किया गया था. सदर कोतवाली क्षेत्र में विष्णु नाम के युवक ने सिपाही की वर्दी और खिलौने वाली बंदूक लेकर कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले अहमद को एनकाउंटर की धमकी देते हुए उससे पैसे ऐंठने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि आरोपी विष्णु ने व्यापारियों को धमकाया और उनसे वसूली की कोशिश की थी.

5000 की मांगी थी रिश्वत

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि सदर कोतवाली में अहमद नाम के शख्स की कबाड़ी की दुकान है. वहां पुलिस की सिपाही की वर्दी पहने एक युवक पहुंचा था. उसने नेम प्लेट भी लगा रखी थी, जिसपर विष्णु और उसका नंबर भी लिखा था, उसने अपनी कमर में पिस्टल भी लगा रखी थी, जो कि खेलने वाली बंदूक थी और कहा कि तुम लोग कबाड़ अवैध काम करते हो. इसके बाद पांच हजार की रिश्वत मांगी.

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 25, 2026

इतिहास रचने जा रहा मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, पहली बार होंगी परीक्षाएं, पहला पेपर 27 जनवरी को

Mirzapur latest news : मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं…

Scroll to Top