Uttar Pradesh

रोइंग वोट से खिलाड़ी करेंगे प्रैक्टिस, 35 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन, आप भी कर सकते है अप्लाई



रजत भट्ट/गोरखपुर: गोरखपुर में एक नई उपलब्धि की शुरुआत हुई है जिसने पूरे प्रदेश और देश में धूम मचा दी है. गोरखपुर के प्रसिद्ध रामगढ़ ताल, जो पहले एक आम जगह थी, अब एक मानचित्रित पर्यटक स्थल बन चुका है. इसके प्रभाव से सुबह से शाम तक यहां भीड़ जुटी रहती है. लेकिन अब रामगढ़ ताल टूरिस्टों के लिए सिर्फ़ एक आकर्षण नहीं बल्कि एक नये कार्यक्षेत्र की भूमि बन गई है. गोरखपुर के रामगढ़ ताल में अब रोइंग बोटिंग दौड़ती नजर आएगी, जिससे शहर में रोइंग कंपटीशन को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे अब शहर के बच्चों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इसकी व्यवस्था भी पूरी तरह से की गई है.

गोरखपुर के प्रसिद्ध रामगढ़ ताल में हाल ही में आयोजित हुए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में रोइंग कंपटीशन की शानदार प्रदर्शनी ने दिखाया कि यह स्थल अब खिलाड़ियों के लिए नई प्लेटफार्म की तरह काम कर रहा है. इस प्रतियोगिता में सफलता पाने के बाद, गोरखपुर के रामगढ़ ताल को रोइंग के लिए एक उत्कृष्ट स्थान माना जा रहा है. विभाग ने इस प्रस्तावना की पुष्टि करते हुए, जापान से 20 रोइंग बोट की खरीददारी की है, और ये बोट अब पहुंच चुके हैं. इससे नवाचारिक तरीके से गोरखपुर के रामगढ़ ताल में खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस का एक नया द्वार खुल गया है, जिससे उन्हें आगे बढ़ने के लिए और भी बेहतर माध्यम मिलेगा.

35 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशनगोरखपुर नगर में रोइंग कंपटीशन को एक नए स्तर पर ले जाने की तैयारी की जा रही है, जिसका अंजाम बहुत ही रोचक और उत्साहजनक है. इस प्रयास के तहत, गोरखपुर के रामगढ़ ताल में अब जापान से 20 रोइंग वोट आए हैं, जिन्हें खिलाड़ियों के लिए तैयार करने का काम शुरू किया गया है. इसके साथ ही, 14 से 18 वर्ष के 35 बच्चों ने रोइंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिन्हें प्रोफेशनल स्विमिंग ट्रेनिंग दी जा रही है. रोइंग कोच गणेश निषाद ने बताया कि आने वाले दिनों में इन रोइंग बोट के साथ खिलाड़ी गोरखपुर के रामगढ़ ताल में प्रैक्टिस करेंगे, जिसके लिए उन्हें स्विमिंग के साथ-साथ विभिन्न एक्सरसाइज की भी ट्रेनिंग दी जा रही है.

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशनगोरखपुर नगर में रोइंग कंपटीशन को बढ़ावा देने की कवायद में, बच्चों में उत्साह और रुचि का संकेत हो रहा है. गोरखपुर के रोइंग कोच गणेश निषाद ने बताया कि वॉटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 20 जापानी रोइंग वोट तैनात किए गए हैं, जिनके साथ-साथ 35 बच्चों का रजिस्ट्रेशन भी किया गया है. रजिस्ट्रेशन कराने की इच्छुकता रखने वाले बच्चे क्षेत्रीय खेल कार्यालय में जा सकते हैं. 15 अगस्त के बाद, ये रोइंग वोट बच्चों को गोरखपुर के रामगढ़ ताल में प्रशिक्षण देंगे.
.Tags: Gorakhpur news, Latest hindi news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 23:07 IST



Source link

You Missed

Mumbai BJP chief reacts to Zohran Mamdani’s NYC win, warns against a ‘Khan’ becoming Mumbai mayor
Top StoriesNov 5, 2025

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने ज़ोहरान मामदानी की न्यूयॉर्क शहर जीत के जवाब में दिया, ‘खान’ मुंबई महापौर बनने से खतरा

मुंबई भाजप के नव नियुक्त अध्यक्ष अमित सतम ने न्यूयॉर्क शहर में ज़ोहरन मामदानी की ऐतिहासिक मेयर चुनाव…

Centre withdraws notice dissolving Senate and Syndicate of Panjab University
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के नोटिस को वापस लिया है

चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने 143 साल पुराने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट और सिंडिकेट को समाप्त करने और उन्हें…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

पिलीबित न्यूज़ : कार्तिक पूर्णिमा ये कैसा मजाक? देवहा नदी में 9 नालों का पानी… आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु

पीलीभीत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के पावन अवसर पर जहां श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे, वहीं देवहा…

Scroll to Top