Sports

रोहित-विराट में छिड़ी अनोखी ‘जंग’… इस रिकॉर्ड में नंबर-1 बने हिटमैन, कभी कोहली का था राज| Hindi News



IPL Records: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है. 20 अप्रैल सुपर संडे को दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. एक मैच में जीत के नायक विराट कोहली रहे तो दूसरे में उनके जिगरी रोहित शर्मा. आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच के रिकॉर्ड में दोनों के बीच रोमांचक जंग छिड़ी हुई है. कभी इस रिकॉर्ड पर किंग कोहली का राज था लेकिन अब रोहित शर्मा पर ताज सजा हुआ है. आइए जानते हैं कि दोनों ने अभी तक कितने अवॉर्ड जीत लिए हैं. 
दोनों ने खेली शानदार पारी
सुपर संडे को रोहित और कोहली दोनों बल्ले से हल्ला बोलते नजर आए. दोपहर विराट कोहली पंजाब के खिलाफ मुकाबले में चमके तो शाम रोहित के नाम रही. विराट ने 73 रन की मैच विनिंग पारी खेली और अपना 19वां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. हिटमैन ने 45 गेंद में आतिशी अंदाज में 76 रन ठोके और 20वां प्लेयर ऑफ द मैच खिताब अपने नाम किया. 
नंबर-1 पर रोहित
रोहित शर्मा भारतीय खिलाड़ियों में आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, बात करें कोहली की तो वे दूसरे नंबर पर हैं. विराट ने अबतक 19 अवॉर्ड जीते हैं. इस रिकॉर्ड में दोनों के बीच गजब की रेस छिड़ चुकी है. देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के अंत तक कौन सा दिग्गज इस रिकॉर्ड पर राज करने में कामयाब होता है. 
ये भी पढ़ें… VIDEO: ऑन कैमरा विराट की ‘दादागीरी’… जूनियर प्लेयर को दे डाली ‘धमकी’, वीडियो से मचा हाहाकार
तीसरे नंबर पर धोनी
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी भी इस लिस्ट में टॉप-3 में हैं. उन्होंने ने भी इस साल एक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. धोनी ने आईपीएल में कुल 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब अब तक अपने नाम किए हैं. माही एंड कंपनी इस सीजन हार के जाल में फंसी नजर आ रही है और पाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 17, 2025

गुजरात की क्लासिक डिश में हेल्दी ट्विस्ट, क्या आपने किया ट्राई, नाश्ते के लिए परफेक्ट, ऐसे करें घर पर तैयार – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 18:45 ISTक्या आपने कभी ढोकले में हेल्थ का ट्विस्ट चखा है? गुजरात की इस…

Scroll to Top