Virat Rohit Dandiya after Victory: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी जश्न में डूबे नजर आए. न्यूजीलैंड को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए फाइनल में 4 विकेट से रौंदकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इस जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर स्टंप्स के साथ डांडिया खेलते नजर आए. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा का गंगम स्टाइल’ डांस भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के जश्न के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
विराट-रोहित ने किता डांडिया
जैसे ही रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया और खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए और अनुभवी खिलाड़ियों ने जीत का भरपूर आनंद उठाया. डांडिया खेलने के बाद कोहली और रोहित ने एक-दूसरे को गले लगाया और कैमरे के सामने पोज भी दिए.
— Satyam (@iamsatypandey) March 9, 2025
— Sakshi (@333maheshwariii) March 9, 2025
भारतीय खेमे में जमकर मना जश्न
जीत के साथ ही पूरा भारतीय खेमा मैदान में उतर आया. रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ‘गंगनम स्टाइल’ डांस करते नजर आए. जडेजा ने हेड कोच गौतम गंभीर को भी गोद में उठा लिया, जबकि भारत और न्यूजीलैंड के खेमे ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे का अभिवादन किया भारत के जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में दहाड़ते दिखे. सबसे पहले उन्होंने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को गले लगाया. फिर, वे गंभीर के पास गए और उन्हें गले लगाया और अपनी खुशी जाहिर की.
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
जडेजा को भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर जीत के बाद फ्लाइंग किस भेजते हुए देखा गया. केएल राहुल जीत के बाद हाथ फैलाकर अपनी खुशी जाहिर करते दिखे. वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर भी पूरे भारतीय खेमे के साथ जीत का जश्न मनाने के लिए बाहर आए. 2002 और 2013 के बाद यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी जीत है.
तीन बार टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम भारत
मोर्चे से अगुवाई करने वाले कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले के कमाल और स्पिनरों के धमाल के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस मैच से पहले रोहित के संन्यास की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन उन्होंने अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिये. उनकी कप्तानी में यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब जीता. भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाये बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता. कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

