Rohit Sharma vs Sri Lanka: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है, टीम को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना होगा. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में एक कप्तानी पारी खेली, उन्होंने पारी के दौरान एक ऐसा छक्का भी जड़ा जिसपर सिक्योरिटी गार्ड बाल-बाल बचा, दरअसल गेंद सीधा सिक्योरिटी गार्ड को गलत जगह लगी.
बाल-बाल बचा सिक्योरिटी गार्ड
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. पारी के 10 ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज असिता फर्नान्डो गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर लंबा छक्का जड़ा, लेकिन ये गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर खड़े सिक्योरिटी गार्ड को जा लगी. ये गेंद सिक्योरिटी गार्ड के हिप पर लगी, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
@ImRo45 #RohitSharma#INDvSL pic.twitter.com/qouUAf4uUy
— Daily Dose of Hitman (@PureRohitian45) September 6, 2022
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की पारी की शुरुआत काफी खराब रही थी. टीम ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को संभाला और एक कप्तानी पारी खेली. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में 41 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े. इस साल रोहित का ये दूसरा अर्धशतक है.
टीम ने बनाया बड़ा स्कोर
टीम ने 20 ओवर के खेल के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने 17-17 रन का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं दसुन शनाका और चामिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट हासिल किए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Source link
Single regulator to replace UGC, AICTE & NCTE
NEW DELHI: The Union Cabinet on Friday cleared a proposal to set up a single higher education regulator…

