Super Over Controversy: रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए या रिटायर्ड आउट ? अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पहले सुपर ओवर की आखिरी गेंद से पहले जब भारतीय कप्तान पवेलियन लौटे तो सभी के जेहन में यही सवाल था. असल में रोहित ने जबर्दस्त सूझबूझ और टीमभावना का प्रदर्शन किया. भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे और वह चाहते थे कि विकेटों के बीच दौड़ में बेहतर रिंकू सिंह मैदान पर आएं.
रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट थे या रिटायर्ड आउट?दूसरे सुपर ओवर में रोहित फिर रिंकू के साथ पारी का आगाज करने उतरे. नियमों के अनुसार एक बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाए तो दूसरे सुपर ओवर में वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता. ऐसे में रोहित दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए कैसे उतरे? एक मैच अधिकारी ने बाद में बताया कि विरोधी कप्तान या कोच को कोई ऐतराज नहीं हो तो बल्लेबाज दूसरे सुपर ओवर में फिर आ सकता है.
क्रिकेट जगत में अचानक छिड़ गई बड़ी बहस
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने हालांकि कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हुआ (रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए या आउट). क्या कभी दो सुपर ओवर हुए हैं. हम नए नियम बनाते रहते हैं और उन्हें परखते रहते हैं. हमें नियम नहीं बताया गया था. भविष्य में इस तरह की चीजों की सूचना लिखित में दी जानी चाहिए. वैसे हमने अच्छा खेला और मुझे नहीं लगता कि चर्चा नियमों पर होनी चाहिए.’
Rahul: BJP Steals Votes Wholesale
New Delhi:Congress leader Rahul Gandhi on Friday intensified his attack on the BJP, accusing it of indulging in…

