Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर अपने रिटायरमेंट को लेकर अपडेट दिया. हालांकि, वह वनडे में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान देते नजर आएंगे. रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू कैप के साथ भावुक संदेश लिखा. भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, महीनेभर पहले रोहित ने रिटायरमेंट लेकर सभी को हिलाकर रख दिया है.
रोहित ने लिखा भावुक संदेश
रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेब्यू कैप शेयर करते हुए लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.’
सेलेक्टर्स खोज रहे थे नया कप्तान
रोहित शर्मा की टेस्ट कैप्टेंसी को लेकर बड़ी खबर आई थी उसके कुछ ही घंटो बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. इंडियन एक्स्प्रेस को एक सूत्र ने बताया, ‘चयनकर्ताओं की सोच स्पष्ट है. वे इंग्लैंड दौरे के लिए एक नया कप्तान चाहते हैं और रोहित कप्तान के तौर पर फिट नहीं बैठते, खास तौर पर उनके लाल गेंद के फॉर्म को देखते हुए. वे अगले टेस्ट चक्र के लिए एक युवा नेता को तैयार करना चाहते हैं और चयन समिति ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि रोहित टीम की अगुआई नहीं करेंगे.’
कैसा रहा करियर?
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 67 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 4301 रन बनाए. हिटमैन का हाईएस्ट स्कोर 212 का रहा और उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 शतक और 18 फिफ्टी ठोकी. 2023 में उन्होंने बतौर कप्तान टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचाया था. हालांकि, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने से चूक गई.