Sports

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, सचिन-सहवाग के बाद ये कमाल करने वाले बने तीसरे भारतीय ओपनर| Hindi News



Rohit Sharma Record: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने नीदरलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसे अभी तक भारत के लिए केवल महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ही हासिल कर पाए हैं. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 14,000 रन पूरे कर लिए हैं. 
रोहित शर्मा ने रचा इतिहासनीदरलैंड के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान 12 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने ये महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. रोहित शर्मा ने इस मैच के तीसरे ही ओवर में अपने नाम ये बड़ा कीर्तिमान कर लिया है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए यह कमाल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग कर चुके हैं.
भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन किसने बनाए
भारत के लिए ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बनाए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा 15,758 रन बनाए हैं. दिग्गजों की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर 15,335 रन बनाए हैं.’हिटमैन’ रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर 14,047 रन बनाए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर 
1. वीरेंद्र सहवाग – 15,758  2. सचिन तेंदुलकर – 15,335 3. रोहित शर्मा – 14,047*  4. सुनील गावस्कर – 12,258  5. शिखर धवन – 10,867  
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर
1. सनथ जयसूर्या – 19,2982. क्रिस गेल – 18,8673. डेविड वॉर्नर – 18,0264. ग्रीम स्मिथ – 16,9505. डेसमंड हेन्स – 16,1206. वीरेंद्र सहवाग – 16,1197. सचिन तेंदुलकर – 15,335



Source link

You Missed

Rahul Gandhi calls CEC 'protector of vote thieves'; says will present more proof soon
Top StoriesSep 18, 2025

राहुल गांधी ने CEC को ‘गड़बड़ी करने वालों का रक्षक’ कहा, कहा जल्द ही और सबूत पेश करेंगे

महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी मतदाताओं की बड़ी संख्या में हटाने की घटनाएं हुई हैं, जैसा…

Scroll to Top