IPL 2025, RR vs MI: मुंबई इंडियंस (MI) ने गुरुवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हरा दिया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया है. मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में 36 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 147.22 की स्ट्राइक रेट से रन कूटते हुए 9 चौके लगाए. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में बड़ा रोल निभाया है.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने अब मुंबई इंडियंस के लिए 231 मैचों में 6024 रन बना लिए हैं, जिससे वह विराट कोहली के बाद टी20 क्रिकेट में किसी एक फ्रेंचाइजी के लिए 6000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 277 मैचों में 8871 रन बनाए हैं.
टी20 क्रिकेट में एक फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन (IPL + CLT20)
1. विराट कोहली – 277 मैचों में 8871 रन
2. रोहित शर्मा – 231 मैचों में 6024 रन
3. सुरेश रैना – 200 मैचों में 5529 रन
4. महेंद्र सिंह धोनी – 268 मैचों में 5269 रन
रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 5 पारियों में 234 रन बनाए
आईपीएल 2025 में अपने पहले पांच मैचों में सिर्फ 56 रन के साथ चुनौतीपूर्ण शुरुआत करने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी लय हासिल कर ली है. रोहित शर्मा ने अपनी पिछली 5 पारियों में 234 रन बनाए हैं, जिसमें 2 नाबाद अर्धशतक और हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 रन की पारी भी शामिल है. रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 53 रनों की शानदार पारी खेली और रयान रिकेल्टन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 116 रन जोड़े, जिन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 61 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर
कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL 2025 में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की और सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रनों के विशाल अंतर से हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों ने इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) को 16.1 ओवर में 117 रनों पर समेट दिया, जिससे जयपुर में उनकी 2012 के बाद पहली जीत दर्ज हुई.