युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ‘सुपर हीरो’ की तरह हैं. युवराज सिंह के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह से ज्यादा उनके पिता योगराज सिंह ज्यादा चर्चा में रहते हैं. भारत के लिए 6 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेल चुके योगराज सिंह अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. IPL 2025 के बीच में योगराज सिंह ने अपने एक बयान से अचानक सनसनी मचा दी है.
IPL के बीच अचानक ये क्या कह गए योगराज सिंह?
योगराज सिंह ने एक बार फिर अपनी टिप्पणी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. तरुवर कोहली के “फाइंड अ वे” पॉडकास्ट पर योगराज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित भारत के सीनियर खिलाड़ियों पर बात की है. योगराज सिंह ने कहा कि अगर उन्हें भारत के हेड कोच बनने का मौका मिले तो वे उन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को अजेय बना देंगे. योगराज सिंह ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बचाने की जरूरत पर भी जोर दिया और कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि वे रणजी में खेलें और वे उनका पूरा समर्थन करेंगे.
‘रोहित शर्मा को हर दिन 20 किलोमीटर…’
योगराज सिंह ने कहा, ‘अगर आप मुझे भारतीय टीम का कोच बनाते हैं, तो मैं इन्हीं खिलाड़ियों का इस्तेमाल करके टीम को ऐसी टीम में बदल दूंगा जो युगों तक अजेय रहेगी. कौन उनकी क्षमताओं को सामने लाएगा? क्योंकि लोग उन्हें टीम से बाहर करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रोहित शर्मा को बाहर करें या विराट कोहली को बाहर करें, लेकिन क्यों? वे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और मैं अपने बच्चों को बताना चाहता हूं कि मैं उनके साथ हूं. मैं उनसे कहूंगा कि चलो रणजी ट्रॉफी खेलें, या मैं रोहित शर्मा को 20 किलोमीटर दौड़ाऊंगा. कोई ऐसा नहीं करता. ये खिलाड़ी हीरे हैं. आप उन्हें बाहर नहीं निकाल सकते. मैं उनके पिता की तरह बनूंगा. मैंने कभी भी युवराज और दूसरों के बीच अंतर नहीं किया, यहां तक कि धोनी के बीच भी नहीं. लेकिन जो गलत है, वह गलत है.’
इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ी खबर
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टेस्ट टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए यह अभ्यास मैच खेले जाएंगे. अभ्यास मैच आईपीएल 2025 के फाइनल के कुछ दिन बाद 30 मई को शुरू होंगे और प्लेऑफ की शुरुआत से पहले कौन से खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, इसके आधार पर टीम का चयन किया जाएगा. सभी बड़े खिलाड़ी वर्तमान में अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंधित हैं.
Massive protest outside Dhaka High Commission in Delhi over violence against Hindus, cops lathi charge
Hundreds of activists affiliated with the Vishwa Hindu Parishad (VHP) and Bajrang Dal staged a protest outside the…

