भारत के महान ओपनर रोहित शर्मा ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है. ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अचानक टेस्ट क्रिकट से संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा पहले ही टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में वह अब सिर्फ वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे. टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल ने चुप्पी तोड़ी है. शुभमन गिल ने दुनिया के सामने अपने दिल की बात खोलकर रख दी है.
शुभमन गिल अगले टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल भारतीय टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हो गए हैं. इंग्लैंड का दौरा एक फुल टाइम कप्तान के रूप में उनकी पहली सीरीज हो सकती है. यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होगी. शुभमन गिल की कप्तानी अब लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के दौरान वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण कुछ मैचों से बाहर भी रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान थे और रोहित शर्मा के न खेलने पर दो टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी.
शुभमन गिल का बड़ा बयान
शुभमन गिल ने इंस्टाग्राम के जरिए रोहित शर्मा को लेकर भावुक बयान दिया है. शुभमन गिल ने अपने करियर पर रोहित के अहम प्रभाव को स्वीकार किया है. शुभमन गिल ने कहा, ‘एक खिलाड़ी और एक कप्तान के रूप में आपने टेस्ट क्रिकेट में जो किया है, उसके लिए भारत आपका आभारी है. आप मेरे और आपके साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा रहे हैं. मैंने आपसे ऐसी कई चीजें सीखी हैं, जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा. रोहित शर्मा को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं. मैं जिन बेहतरीन कप्तानों के साथ खेला उनमें से एक.’
शुभमन गिल को कप्तानी के लिए तैयार किया जा रहा
शुभमन गिल को पिछले कुछ महीनों से कप्तानी के लिए तैयार किया जा रहा है. शुभमन गिल ने आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. 2024 में हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस (एमआई) में लौटने के बाद गिल को जीटी की कप्तानी सौंपी गई थी. हालांकि आईपीएल 2024 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, लेकिन इस सीजन में जीटी शीर्ष टीमों में शामिल है. गिल दिसंबर 2020 में मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू के बाद से भारत की टेस्ट टीम में नियमित सदस्य रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 32 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं.