Sports

रोहित शर्मा के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन| Hindi News



IPL 2023 PBKS vs MI Match: टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल के इतिहास में बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित शर्मा का ये शर्मनाक रिकॉर्ड जानकर उनके फैंस को भी यकीन नहीं होगा. एक बल्लेबाज के लिए क्रिकेट में सबसे शर्मनाक बात शून्य के स्कोर पर आउट हो जाना होती है. रोहित शर्मा के साथ बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जो वह कभी नहीं भूल पाएंगे. रोहित शर्मा इस मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित शर्मा के नाम जुड़ा IPL के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यह 15वीं बार है जब रोहित शर्मा शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. रोहित शर्मा के अलावा सुनील नरेन, मंदीप सिंह और दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में 15-15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. रोहित शर्मा को पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज ऋषि धवन ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया था. 
फैंस को भी नहीं होगा यकीन
आईपीएल इतिहास में अम्बाती रायडू 14 बार शून्‍य पर आउट होकर दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं. पीयूष चावला, हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, पार्थिव पटेल, अजिंक्‍य रहाणे और मनीष पांडे 13 बार शून्‍य पर आउट होकर संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं. बता दें कि ईशान किशन (75) और सूर्यकुमार यादव (66) के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल के मैच में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 82 रन की मदद से तीन विकेट पर 214 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद मुंबई नौ मैचों में दस अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई जबकि पंजाब दस मैचों में दस अंक लेकर सातवें स्थान पर है.
IPL में सबसे ज्यादा बार ‘जीरो’ पर आउट होने वाले TOP 12 बल्लेबाज
1. रोहित शर्मा – 15
2. सुनील नरेन – 15
3. मंदीप सिंह – 15
4. दिनेश कार्तिक – 15
5. अंबाती रायडू – 14
6. पीयूष चावल – 13 
7. हरभजन सिंह – 13
8. ग्लेन मैक्सवेल – 13
9. पार्थिव पटेल – 13
10. अजिंक्य रहाणे – 13
11. मनीष पांडे – 13
12. राशिद खान – 12 
ये भी पढ़ें
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

“थकन कैसी, घुटन कैसी, चल अपनी धुन में…”, रिहाई के बाद आजम खान ने संभाला कार का स्टीयरिंग, वायरल हुआ अंदाज

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने 23…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: कांवड़ियों पर आपत्तिजनक बयान देने पर बुरे फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य और इकबाल महमूद, मामला दर्ज हुआ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष की…

Scroll to Top