Sports

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज



Asia cup 2022: टीम इंडिया के कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ बुधवार को दुबई में एशिया कप के मुकाबले में 13 गेंदों पर 21 रन जड़ते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3520 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा 134 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3520 रनों के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं.  रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल का नंबर आता है.
3500 T20I runs and counting for Captain @ImRo45 #TeamIndia #INDvHK pic.twitter.com/ZUFlg9ObMd
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
ये धुरंधर रोहित से पीछे 
मार्टिन गप्टिल के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3497 रन दर्ज हैं. मार्टिन गप्टिल के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे नंबर पर आते हैं. विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3368 रन दर्ज हैं. कोहली 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. 




Source link

You Missed

'Mainstream cinema can back Indie, can consider it CSR'
EntertainmentSep 23, 2025

मुख्यधारा की फिल्में इंडी को समर्थन दे सकती हैं, इसे CSR के रूप में विचार कर सकती हैं

फिल्म का परिणाम एक शांतिपूर्ण, महाराष्ट्रीयन गाँव के पृष्ठभूमि में प्रेम और क्षति का एक ध्यान देने योग्य…

Scroll to Top