Sports

रोहित शर्मा आते ही इस खिलाड़ी को करेंगे टीम इंडिया से बाहर, अब खत्म होगा वनडे करियर!



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. अब भारत को 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में बतौर कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा वापसी कर सकते हैं और वह आते ही एक खिलाड़ी को तुरंत टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं. अब शायद ही इस खिलाड़ी को फिर कभी वनडे टीम में मौका मिले. इस खिलाड़ी की वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कोई जगह नहीं बनती है.
इस खिलाड़ी ने मौकों की बर्बादी कर पार कीं सारी हदें
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को तीनों मैचों में जमकर मौके दिए गए, लेकिन वह हर मैच में फिसड्डी साबित हुए. वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने 17, 11, 26 रनों के शर्मनाक स्कोर बनाए. श्रेयस अय्यर तीनों वनडे मैचों में ही बीच मझदार में टीम इंडिया को छोड़कर चलते बने. श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर जाता.
अब खत्म होगा करियर!
श्रेयस अय्यर के इस फ्लॉप प्रदर्शन से एक बात तो तय हो गई कि उनकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर जगह नहीं बनती. क्योंकि, नंबर 5 पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो टीम को अंत तक संभाल कर रखे और उसे जीत के करीब लेकर जाए और श्रेयस अय्यर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से भारतीय सरजमीं पर शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि उनका प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. 
इस क्रिकेटर को मिलना चाहिए परमानेंट मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है, जो अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह तय मानी जा रही है. टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है. 



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top