Sports

rohit sharma will lead team india in t20 world cup 2024 hardik pandya vice captain jay shah confirms | Team India: जय शाह ने कर दिया कन्फर्म, T20 वर्ल्ड कप में हार्दिक नहीं, रोहित ही करेंगे कप्तानी



Rohit Sharma: भारतीय टीम इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी. 1 जून से इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जबकि फाइनल मैच 29 जून को होगा. टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होना है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन BCCI सचिव जय शाह ने कन्फर्म कर दिया है कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे.
रोहित ही करेंगे कप्तानीभारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने यह कन्फर्म कर दिया है कि इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे. भारत के पास हार्दिक पंड्या के रूप में छोटे प्रारूप का पूर्ण कालिक कप्तान है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार के बाद विराट कोहली और रोहित जैसे सीनियर बल्लेबाजों ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की. 
शाह ने दिया बयान 
शाह खंडेरी में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के नाम में बदलाव के लिए हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान शाह ने कहा, ‘हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए, लेकिन हमने दिलों को जीता. मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (T20 वर्ल्ड कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे.’ 
सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का बदल गया नाम 
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर अब अनुभवी क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है. इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले तथा आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में सेलेक्टर्स कमिटी के अध्यक्ष अजीत आगरकर, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.     
हार्दिक पांड्या की कप्तानी करने के थे कयास 
बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा का 10 साल का कप्तानी का कार्यकाल समाप्त हो गया. इस फैसले के बाद यह कयास लग रहे थे कि हार्दिक ही टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत की कप्तानी करेंगे. अब जय शाह ने साफ कर दिया है. इसका मतलब यह कि आईपीएल में रोहित हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे, जबकि वर्ल्ड कप में हार्दिक रोहित की कप्तानी में खेलेंगे.
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top