Rohit Sharma 150 T20I Matches: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त बनाई. अब दोनों टीमों इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज एक दूसरे मैच में आमने सामने होंगी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैदान में उतरते ही इतिहास रच देंगे. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई धांसू रिकॉर्ड हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड ऐसा है जिसे आज तक बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी अपने नाम नहीं कर पाया है. रोहित शर्मा इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले क्रिकेटर होंगे.
रोहित शर्मा बनेंगे पहले क्रिकेटररोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फिलहाल सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. वह अब तक 149 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में होने वाला मैच उनके करियर का 150वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. इस मैच के साथ ही वह दुनिया के पहले एक क्रिकेटर बन जाएंगे जिसने 150 या इससे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. आज तक कोई भी क्रिकेटर इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है.
सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले टॉप-5 क्रिकेटर
रोहित शर्मा – 149 मैच पॉल स्टर्लिंग – 134 मैचजॉर्ज हेनरी डॉकरेल – 128 मैच शोएब मलिक – 124 मैच मार्टिन गप्टिल – 122 मैच
धोनी के रिकॉर्ड की भी होगी बराबरी!
दरअसल, रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले एमएस धोनी की बराबरी कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए भारत को दूसरे टी20I में जीत दर्ज करनी होगी. महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करते हुए 41 मुकाबले जीते हैं. वहीं, रोहित शर्मा के नाम 52 मैचों में 40 जीत हैं. ऐसे में वह धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं. वहीं, सीरीज के तीसरा और आखिरी मैच जीतकर वह भारत के सबसे सफल टी20I कप्तान बन सकते हैं.

African female cheetah Dheera joins male coalition at MP’s Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary
BHOPAL: Almost five months after western Madhya Pradesh’s Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary became the second home for African…