Sports

rohit sharma take interview of ishan kishan and shubman gill many secret revealed indian cricket team | IND vs NZ: गिल की मैच से पहले ईशान से होती है लड़ाई और गाली-गलौज, रोहित के साथ VIDEO में खुलासा



India vs New Zealand 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने तूफानी 208 रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शतकवीर शुभमन गिल और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का इंटरव्यू किया. 
रोहित ने लिया इंटरव्यू
रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में शुभमन गिल से पूछा कि आपने बेहतरीन पारी खेली. इस पर शुभमन गिल ने कहा, ‘यह पारी मेरे लिए काफी मायने रखती है. मैं श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सका. यहां बड़ा स्कोर बनाना चाहता था.’ 
Double centurions
Expect a lot of fun, banter & insights when captain @ImRo45, @ishankishan51 & @ShubmanGill bond over the microphone  @ameyatilak
Full interview  #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/rD2URvFIf9 pic.twitter.com/GHupnOMJax
— BCCI (@BCCI) January 19, 2023
उन्होंने कहा कि मुझे अच्छी शुरुआत मिली थी. इस मैच में शतक लगा चुका था. मैं कुछ अलग नहीं सोच रहा था. जब विकेट गिर रहे होते हैं तो बॉलर अंडर प्रेशर नहीं होता है और उसके लिए डॉट बॉल फेंकना आसान हो जाता है. इसलिए उसे लगना चाहिए कि ये इंटेंट दिखा रहा है. चौके-छक्के मार रहा है. 
रोहित ने ईशान किशन के लिए कही ये बात 
रोहित शर्मा ने कहा कि आप हमारी पारी में देखेंगे तो पाएंगे कि आपने 208 रन बनाए. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ स्कोर 34 रन था. इससे पता चलता कि आपने कितनी शानदार बल्लेबाजी की. किसी भी खिलाड़ी के लिए बैटिंग करना आसान नहीं होता है. जब दूसरे छोर से विकेट गिर रहे हों. इसके बाद उन्होंने हंसी में पूछा ईशान किशन क्यों खड़ा है इधर? 200 तो तुमने किया है. 
प्री-मैच रूटीन पर दिया ये जवाब 
ईशान किशन ने शुभमन गिल से पूछा कि आपका प्री मैच रूटीन क्या है? इस पर शुभमन ने जवाब देते हुए कहा, ‘मेरा प्री मैच रूटीन ये बंदा (ईशान किशन) खराब कर देता है. मुझे सोने नहीं देता. आईपैड पर इसको ईयरपॉड्स नहीं लगाने होते हैं. मूवी फुल वॉल्यूम में चल रही होती है और मैं इसको गाली देकर कहता हूं भाई आवाज कम कर ले. तो कहता है कि तुम मेरे रूम में सो रहे हो. इसलिए मेरे हिसाब से चलेगा. और हर रोज लड़ाई होती है.’
इस पर ईशान किशन कहते हैं कि तुम मेरे रूम में सोए हो, इसलिए मेरे रन भी तुमने बनाए हैं. फिर रोहित शर्मा कहते हैं कि आपने 200 बनाए, लेकिन अगले तीन मैच में नहीं खेले क्यों? जिस पर ईशान कहते हैं कि भैय्या कैप्टन तो आप थे. फिर तीनों ही हंसने लगते हैं. ईशान किशन ने आगे कहा कि उन्हें चार नंबर पर खेलना अच्छा लगता है. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

दस लाख तक का लोन, कम ब्याज और बड़ा अवसर, सीएम ग्रामोद्योग योजना से बदलें जीवन…२५ नवंबर तक करें आवेदन, वरना खो जाएगा सुनहरा मौका

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से…

Scroll to Top