Sports

rohit sharma statement after losing the series ind vs ban on indian bowling and batting partnership | Rohit Sharma: सीरीज हारने के बाद इन प्लेयर्स पर बुरी तरह से भड़के रोहित, ठहराया हार का जिम्मेदार



India vs Bangladesh ODI Series: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार की वजह बताई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बीच के ओवरों में प्रभावहीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों के साझेदारी निभाने में असफल रहने के कारण मेहमान टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. 
रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 
हार से निराश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप एक मैच हारते तो कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं. छह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास नहीं था. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में और अंत में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है.’
साझेदारी बनाने पर देना होगा ध्यान 
रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था. हमें इस पर काम करना होगा.’ बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में, साझेदारी अहम होती है और जब आप ये साझेदारियां बनाते हो तो आपको सुनिश्चित करना होता है कि इन्हें मैच विजयी साझेदारियों में तब्दील करो. उन्होंने ऐसा ही किया.’
इस चीज की है जरूरत 
रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर आप 70 रन के करीब की साझेदारी बनाते हो तो आपको इन्हें 110-120 रन की साझेदारी करने की जरूरत होती है, ताकि टीम मैच जीत सके. क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं होता. क्रीज पर और साहसिक प्रयास की जरूरत है.’
मेहदी हसन रहे जीत के नायक 
बांग्लादेश ने 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पिछली मैच के नायक रहे मेहदी हसन मिराज (83 गेंद में 100 रन) ने महमूदुल्लाह (77 रन) के साथ 165 गेंद में 148 रन की शानदार शतकीय साझेदारी से मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, ‘मेहदी और महमूदुल्लाह ने शानदार साझेदारी बनाई, लेकिन हमें भी इस भागीदारी को तोड़ने के लिए तरीके ढूंढने की जरूरत थी.’
चोट के बारे में कही ये बात 
उन्होंने कहा, ‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा. इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है.’ रोहित ने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए. हमें उनका कार्यभार देखना होगा, क्योंकि हम देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते.’
(इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Rashmika Shines, but the Toxic Love Story Drags On
Top StoriesNov 7, 2025

रश्मिका की शोहरत, लेकिन विषाक्त प्रेम कहानी थम नहीं रही है

फिल्म: रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी, अनु एम्मानुअल, रोहिनी, राव रामेश निर्देशक: राहुल रामकृष्ण रेटिंग: 2/5 स्टार रश्मिका मंदाना,…

Illicit nuclear activities in Pakistan align with its history, we note Trump’s claim of secret tests: MEA
Top StoriesNov 7, 2025

पाकिस्तान में अवैध परमाणु गतिविधियाँ उसकी पृष्ठभूमि के अनुरूप हैं, हम ट्रंप के गुप्त परीक्षणों के दावे को ध्यान देते हैं: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हाल ही में दिए गए बयानों का…

Scroll to Top