Sports

Rohit Sharma Statement after India Beat Pakistan in ODI World cup 2023 match ahmedabad jasprit bumrah | पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद रोहित ने खोला दिल, इस खिलाड़ी को बता दिया मैच विनर



Rohit Sharma Statement, IND vs PAK: धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को वनडे वर्ल्ड कप के महामुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद मेजबान टीम ने टारगेट 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
रोहित ने खेली कप्तानी पारीटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए. उन्होंने 63 गेंदों पर 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए.  विजयी चौका लगाने वाले श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद लौटे. अय्यर ने 62 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 19 रन बनाए. शुभमन गिल और विराट कोहली ने 16-16 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट हसन अली को मिला. 
कप्तान रोहित का बड़ा बयान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा, ‘गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. पाकिस्तान को महज 191 रन पर समेटना आसान बात नहीं थी. एक मौके पर लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम 260-270 रन तक बना देगी, लेकिन गेंदबाजों ने ऐसा नहीं होने दिया. हर किसी का दिन रोज नहीं होता. किसी को आगे आना होता है. कप्तान के तौर पर मेरी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण हो जाती है. ये परिस्थितियों को समझने के बारे में है. हम सभी को पता है कि मैदान पर क्या करना है. जो भी टीम टूर्नामेंट में खेल रही है, उसमें क्वालिटी है. बस आपको बेहतर करना होता है.’
भारत की लगातार तीसरी जीत
इससे पहले पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए. ओपनर इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल्ला शफीक ने 20 रन का योगदान दिया. भारत के लिए 5 बल्लेबाजों ने 2-2 विकेट लिए. पेसर जसप्रीस बुमराह ने 19 रन देकर 2 विकेट झटके. उनके अलावा मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी 2-2 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 2 ओवर फेंके और 12 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. भारत ने इस तरह वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पाकिस्तान को पहली हार झेलनी पड़ी. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top