Sports

Rohit Sharma Six On Alzarri Joseph Ball Against Gujarat Titans Video Goes Viral IPL 2022 | Rohit Sharma Six: रोहित शर्मा ने एक छक्के से कमाए 5 लाख रुपए, वजह जानकर फैंस भी हैरान; Video



Rohit Sharma Six Against Gujarat Titans: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 51वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई ने ये मुकाबला 5 रनों से जीता. इस मैच में फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले, इनमें से एक छक्का ऐसा भी था जिसके लिए 5 लाख रुपए का इनाम भी दिया गया. ये छक्का मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 
रोहित के 1 छक्के की कीमत 5 लाख 
गुजरात के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 28 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से पांच चौके और 2 लंबे छक्के देखने को मिले. इन 2 छक्कों में से एक छक्का काफी खास था, क्योंकि रोहित के इस छक्के की कीमत 5 लाख रुपए थी. दरअसल, टाटा ग्रुप आईपीएल सीजन 15 का आधिकारिक स्पॉन्सर है. टाटा ग्रुप ने सीजन की शुरुआत से पहले एक बड़ी घोषणा की थी. टाटा ग्रुप (TATA Group) ने कहा था कि यदि आईपीएल के इस सीजन में किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर लगता है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे. रोहित ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर एक छक्का छड़ा जो सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जा लगा. इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 
यहां देखें रोहित शर्मा का ये छक्का
https://t.co/Zufkp16eNK
May 6, 2022
पडिक्कल ने भी किया था ये कारनामा
इस सीजन में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने ये कारनामा किया था. इस सीजन का 5वां मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला गया था, इस मैच में आरआर की पारी के दौरान 12वां ओवर टी नटराजन कर रहे थे और बल्लेबाजी पर पडिक्कल थे, पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने ओवर की पहली ही गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाया था, ये शॉट भी सीधा टाटा पंच बोर्ड पर जा लगा था. इस छक्के के बाद भी काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए गए थे.
शिमरोन हेटमायर ने भी किया ये कमाल
रोहित शर्मा से पहले राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने भी टाटा पंच बोर्ड पर छक्का जड़ा था. इस सीजन के 24वें मैच में शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बॉल पर छक्का जड़ा थी, उनका ये छक्का भी डायरेक्ट टाटा पंच बोर्ड पर जाकर लगा था. 



Source link

You Missed

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

authorimg
Congress Achieved Much But Failed to Publicise Its Work: CM Revanth
Top StoriesNov 12, 2025

कांग्रेस ने बहुत कुछ हासिल किया लेकिन अपने काम को लोगों के सामने नहीं लाया: सीएम रेवंत

हैदराबाद: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वीकार किया कि पिछले 23 महीनों में विकास और सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों…

Scroll to Top