Sports

Rohit Sharma Shubman gill Fight argument in public video viral before asia cup final india sri lanka colombo | Asia Cup Final: क्रिकेट जगत में मचा तहलका! रोहित और शुभमन की सबके सामने हो गई लड़ाई? VIDEO देख फैंस परेशान



Rohit Sharma-Shubman Gill Argument : धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फिलहाल कोलंबो में है जहां टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ आज यानी 17 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच (Asia Cup-2023 Final) खेलना है. इस मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो पा रहा.
भारत और श्रीलंका आमने-सामनेआज यानी रविवार 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका की टीमें (India vs Sri Lanka) एशिया कप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी. इस मैच में खराब मौसम के चलते फैंस की परेशानी बढ़ सकती है. ऐसी आशंका है कि मैच में बारिश खलल डाल सकती है. यदि खेल 17 सितंबर को पूरा नहीं हो सका तो फिर इसे रिजर्व डे यानी 18 सितंबर को पूरा किया जा सकता है. भारत ने सुपर-4 में टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. वहीं, दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया.
कोलंबो में है रोहित और गिल
वायरल हो रहा वीडियो कहां और कब का है, ये तो पता नहीं चल पाया है लेकिन ये किसी लिफ्ट के बाहर का लग रहा है. इसमें शुभमन और रोहित नजर आ रहे हैं. शुभमन लिफ्ट के पास खड़े रोहित के पास जाते हैं और कुछ कहते हैं. रोहित इस पर झल्ला जाते हैं और सबके सामने बोल देते हैं- पागल है क्या.? इस पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं कि इस वीडियो में आखिर गिल ने रोहित से ऐसा क्या कहा कि वह नाराज हो गए.
 
Rohit Sharma to Shubman Gill – “I can’t do it, are you crazy?!”.
What would Gill have asked? pic.twitter.com/mdiTqJBFzL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन
रोहित और गिल, दोनों ने ही एशिया कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है. गिल ने तो बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में शतक जड़ा. हालांकि वो मैच भारत 6 रन से हार गया. वहीं, रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट में लगातार 3 मैचों में अर्धशतक जमाए.




Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top