Sports

rohit sharma should lead team india in t20 world cup 2024 says former captain sourav ganguly| T20 World Cup 2024: रोहित या हार्दिक! T20 वर्ल्ड कप में किसे मिले कप्तानी? गांगुली ने बताया नाम



Sourav Ganguly statement on Rohit Sharma: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए रविवार को भारतीय टीम में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) को शामिल करने का समर्थन किया. BCCI ने रविवार(7 जनवरी) शाम को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज(India vs Afghanistan T20 Series) के लिए 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया. इसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. वहीं, विराट कोहली की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने लगभग 14 महीनों के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए टीम में वापसी की है. गांगुली ने यह भी माना है कि रोहित शर्मा को जून में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत की कमान संभालनी चाहिए.
रोहित को कप्तानी करनी चाहिए 
गांगुली ने कहा, ‘निश्चित रूप से रोहित को टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करनी चाहिए. विराट कोहली को भी टीम में होना चाहिए. विराट शानदार खिलाड़ी हैं. 14 महीने बाद वापसी करने से कुछ नहीं होगा.’ टी20 वर्ल्ड कप में 10 नवंबर को इंग्लैंड से सेमीफाइनल में भारत की हार इन दोनों खिलाड़ियों का इस फॉर्मेट में अंतिम मैच था. 
जयसवाल को मिलेंगे काफी मौके
गांगुली साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में यशस्वी जायसवाल(Yashasvi Jaiswal) के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि इस युवा सलामी बल्लेबाज को भविष्य में काफी मौके मिलेंगे. बता दें कि 22 साल के यशस्वी ने सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट की चार पारियों में केवल 50 रन ही बना सके थे. गांगुली ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘वह दूसरे टेस्ट में अच्छा खेला, यह तो उसके करियर की शुरुआत है. उन्हें काफी मौके मिलेंगे. 
टेस्ट सीरीज जीतने पर कही ये बात 
बता दें कि सेंचुरियन में पारी और 32 रन की हार के बाद भारत ने केपटाउन में वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका को अब तक के सबसे छोटे टेस्ट में सात विकेट से हराया. गांगुली ने इस पर कहा, ‘लोग एक मैच हारने के बाद बहुत बातें करते हैं, लेकिन भारत एक मजबूत टीम है, लेकिन देखिए वे किस तरह से खेले. उन्होंने वनडे सीरीज जीती, जबकि टेस्ट और टी20 सीरीज ड्रॉ कराई.’
(एजेंसी इनपुट के साथ) 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top