Sports

rohit sharma sends special message through ishan kishan when virat kohli were batting ind vs sa world cup 2023 | IND vs SA: तो कोहली के शतक में रोहित का भी हाथ! बल्लेबाजी के बीच मैदान पर भेजा फरमान, वायरल हो रहा वीडियो



Virat Kohli Century: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा है. भारत से मिले 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 83 रन ही बना सकी. इस मैच में कोहली ने अपने जन्मदिन के मौके पर 49वां ODI शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे सेंचुरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. लेकिन क्या इस शतक में कप्तान रोहित शर्मा का भी हाथ था? दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
कोहली ने बर्थडे पर किया धमाका
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली बेहद ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि टूर्नामेंट के कई मैच भारत कोहली की शानदार बल्लेबाजी के चलते जीता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 नवंबर को हुए मैच में कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दिन कोहली अपना 35वां बर्थडे भी मना रहे थे. कोहली ने इस शतक के साथ ही महान सचिन तेंदुलकर की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. सचिन ने ODI में सबसे 49 शतक बनाए हुए हैं. लेकिन अब कोहली के भी वनडे में 49 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को नाम करने से सिर्फ 1 शतक दूर हैं.
कोहली के शतक में रोहित का भी हाथ!
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 79वां शतक जड़ा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो उस समय का है जब विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे थे. दरअसल, वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके बाद किशन ओवर ब्रेक के बीच मैदान में जाकर बल्लेबाजों को रोहित की बताई बात कह देते हैं. रोहित ने बल्लेबाजी को लेकर संदेश मैदान पर भेजा. मैच के बाद अय्यर ने इसका खुलासा भी किया.
— Jay Kamat (@JayendraKamat) November 5, 2023
मैच के बाद अय्यर ने बताया
मैच के बाद अय्यर ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित का धन्यवाद करते हुए कहा, ‘ मैं रोहित और टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया करना चाहता हूं. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने क्लियर बताया कि हमें क्या करना है. इसकी वजह से ही में बेहतर बल्लेबाजी कर पाया.’ बता दें कि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच मैच में तीसरे विकेट के लिए 135 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. हालांकि, अय्यर 77 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए और एक बार फिर शतक से चूक गए. बता दें कि पिछले मैच में भी अय्यर शतक सेंचुरी जड़ने से कुछ रन दूर रह गए थे.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top