India vs South Africa 1st T20: धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत से आगाज किया. मेजबानों ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 8 विकेट से हराया. भारत ने आसानी से जीत दर्ज की लेकिन कप्तान रोहित ने कहा कि इस तरह के मैचों से खिलाड़ी काफी कुछ सीखते हैं.
भारत की शानदार जीत
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे कुछ खास नहीं कर पाए. केशव महाराज जरूर टिककर खेले और उनकी पारी की बदौलत 20 ओवर में टीम ने आठ विकेट खोकर 106 रन बनाए. महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन का योगदान दिया. उन्होंने 35 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के जड़े. युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डि कॉक, रिली रॉसो और डेविड मिलर के विकेट पारी के दूसरे ही ओवर में झटक लिए. दीपक चाहर और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले. ओपनर केएल राहुल (51*) और सूर्यकुमार यादव (50*) ने अर्धशतक जड़े और तीसरे विकेट के लिए उनकी 93 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने लक्ष्य 16.4 ओवर में हासिल कर लिया.
मैच पर क्या बोले रोहित?
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के मैचों से काफी कुछ सीखने को मिलता है. हमें पता था कि इस पिच से गेंदबाजों को मदद मिलेगी और पूरे मुकाबले के दौरान पिच पर नमी बनी रही. धूप नहीं होने से शॉट लगाना मुश्किल हो रहा था और दोनों टीमें मैच में बनी थीं लेकिन हमने जल्दी-जल्दी विकेट लिए जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. 107 रन का लक्ष्य भी इस पिच पर आसान नहीं था. हमने दो विकेट जल्दी गंवाए लेकिन सूर्यकुमार और राहुल की साझेदारी अहम थी.’
खाता नहीं खोल पाए रोहित, विराट भी सस्ते में आउट
रोहित शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें कागिसो रबाडा ने पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेजा. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर लौट गए. उन्हें एनरिक ने विकेट के पीछे कैच कराया. विराट का विकेट पारी के 7वें ओवर में गिरा, तब टीम का स्कोर महज 17 रन था. बाद में केएल राहुल और सूर्यकुमार ने टीम को जीत दिलाई. राहुल ने 56 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के जड़े जबकि सूर्यकुमार ने 33 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 50 रन बनाए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Consensus reached on appointment of VCs in Kerala varsities, Governor tells SC
NEW DELHI: The Supreme Court was informed on Thursday that the Kerala Governor and the state government have…

