Sports

Rohit Sharma SALARY hike after becoming full time T20I and ODI captain know full Details| T20I और ODI में कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma की सैलरी में होगा कितना इजाफा? जानिए पूरी डिटेल



नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी-20 इंटरनेशल के बाद वनडे टीम का भी कप्तान बना दिया गया है, क्योंकि सेलेक्टर्स ये नहीं चाहते थे कि लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का 2 अलग-अलग कैप्टन हो.
सेलेक्टर्स ने किया अहम फैसला
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने कहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दोनों फॉर्मेट का कैप्टन बनाने का फैसला चयनकर्ताओं का था. 
यह भी पढ़ें- टेनिस की ये हसीना बनेगी अगली मारिया शारापोवा, हुस्न से करती हैं फैंस को घायल
रोहित बने 2 फॉर्मेट्स के कप्तान
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एएनआई को कहा, ‘ये एक ऐसा फैसला है जो बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने मिलकर लिया, दरअसल बोर्ड ने विराट को टी-20 की कप्तानी न छोड़ने की गुजारिश की थी, लेकिन जाहिर तौर पर वो इसके लिए राजी नहीं हुए, और सेलेक्टर्स ने महसूस किया कि 2 व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होना सही नहीं है.’ 
गांगुली ने की रोहित की तारीफ
सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर आप रोहित के उन रिकॉर्ड्स को देखेंगे जब उन्होंने जब भी वनडे में कप्तानी की है तो वो बेहतरीन है. अहम बात है कि दोनों व्हाइट बॉल क्रिकेट में 2 अगल-अलग कप्तान नहीं हो सकते.’ 

रोहित का शानदार कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में कप्तानी की है और इस दौरान 10 मैचों में कामयाबी मिली है. साल 2018 में उन्होंने अपनी अगुवाई में भारत को एशिया कप जिताया था. टी-20 इंटरनेशनल की बात करें तो ‘हिटमैन’ 22 मैचों में कप्तानी की है जिसमें 18 बार जीत हासिल हुई है. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2018 की निदहास ट्रॉफी (Nidahas Trophy) पर शानदार अंदाज में कब्जा जमाया था. हाल में ही भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. 

रोहित शर्मा को मिलेगी कितनी सैलरी?
अब चूंकि रोहित दोनों लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन चुके हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जब हिटमैन का प्रमोशन हुआ है तो उनकी सैलरी बढ़ेगी? जवाब है ‘नहीं’ रोहित को बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत 7 करोड़ की सैलरी मिलेगी, क्योंकि वो ए+ कैटेगरी के खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली को इतनी है सैलरी मिलती है. रोहित पहले से ही मैक्सिमम लेवल की सैलरी पा रहे हैं, ऐसे में कप्तान बनने के बाद सैलरी में फिलहाल इजाफा नहीं होगा.



Source link

You Missed

Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार में रैलियों में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा, एनडीए के लिए ‘बड़ी बहुमत’ का अनुमान लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में मतदान हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Kayla Mueller's parents urge Trump to press Syria's new leader for remains
WorldnewsNov 7, 2025

केला म्यूलर के माता-पिता ट्रंप से आग्रह करते हैं कि वह सीरिया के नए नेता से शव प्राप्त करने के लिए दबाव डालें

नई दिल्ली, 6 नवंबर। अमेरिकी सहायता कार्यकर्ता केिला म्यूलर के माता-पिता, कार्ल और मार्शा म्यूलर ने एक भावुक…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

कौशाम्बी न्यूज़ : अब सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा ₹25 हजार का इनाम, जानें कैसे?

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय…

Scroll to Top