नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला भारतीय टीम में कोरोना वायरस के मामले मिलने से खेला नहीं जा सका था. चार मैचों के खत्म होने के बाद टीम इंडिया 2-1 से इस सीरीज में आगे थी, लेकिन पांचवां मैच ना होने से सभी के मन में ये सवाल था कि आखिर इस सीरीज का फैसला कैसे होगा. लेकिन अब इसी बात पर टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है.
रोहित ने बताया कौन जीता सीरीज
इसी बीत रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया था. रोहित ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह मेरे लिए और टीम के लिए व्यक्तिगत रूप से एक शानदार दौरा था. मुझे नहीं पता कि पिछले टेस्ट मैच के साथ क्या हुआ है, क्या हम इसे एकमात्र टेस्ट के रूप में खेलेंगे या सीरीज का फैसला किया जाएगा. इस पर अभी हमारे पास कोई स्पष्टता नहीं है. लेकिन मेरी नजर में हमने सीरीज 2-1 से जीत ली है. इस तरह मैं इसे देखता हूं.’
34 वर्षीय खिलाड़ी का मानना है कि उनके लिए सीरीज समाप्त हो गई है और उन्होंने स्वीकार किया कि मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट पर कोई स्पष्टता नहीं है, जिसे भारतीय कैंप में कोरोना मामले सामने आने के कारण रद्द कर दिया गया था.
रोहित का प्रदर्शन रहा शानदार
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अभी बाकी है. रोहित ने टेस्ट में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ आठ पारियों में सर्वाधिक 368 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
रोहित ने कहा, ‘इंग्लैंड दौरा मेरे लिए अच्छा था, इस आधार पर कि मैं उससे पहले टेस्ट क्रिकेट में कहां खड़ा था. लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ था. मुझे पता है कि टेस्ट क्रिकेट में मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है. मैंने साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के 15-20 दिन बाद समय का सदुपयोग किया. मैं इंग्लैंड में खेलते समय उन छोटे-छोटे समायोजन और तकनीक को समझ गया था. मैंने उस दौरे पर जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं वास्तव में खुश हूं. मैं अब उस आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने और टेस्ट क्रिकेट में उस सफलता को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.’
CM Pushkar Singh Dhami launches MP Sports Festival in Dehradun
DEHRADUN: Chief Minister Pushkar Singh Dhami inaugurated the ‘MP Sports Festival’ at Rajiv Gandhi Navodaya Vidyalaya, Tapovan in…

