Mumbai Indians: आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया. टीम को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को आगामी सीजन के टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. बता दें कि हार्दिक को मुंबई ने हाल ही में गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था. अब मुंबई इंडियंस को अपने इस कप्तान बदलने के फैसले को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. खासकर फैंस से. इस फैसले के बाद से मुंबई के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर घट चुके हैं. वहीं, एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है, जिसमें एक फैन मुंबई इंडियंस की कैप को आग में फेंकता दिख रहा है.
मुंबई के फैसले से फैंस नहीं हैं खुशमुंबई इंडियंस के रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर फैंस की साफ तौर पर नाराजगी जाहिर हो रही है. तमाम सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की कैप आग में जलाता नजर आ रहा है. वहीं, मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स तक कम हो गए हैं.
— Yasir45 (@PoetVanity45) December 15, 2023
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2023
रोहित ने मुंबई को दिलाए 5 खिताब
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पहली बनी थी जो आईपीएल में पांच खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. 2013 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली थी और टीम को चैंपियन बनाया था. उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को चैंपियन बनाया. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. हालांकि, इस सीजन को धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया था.
हार्दिक ने गुजरात को बनाया चैंपियन
हार्दिक पांड्या ने 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए टीम को अपने पहले ही सीजन में चैंपियन का टैग दिलाया. हालांकि, 2023 में टीम फाइनल मैच हारकर लगातार दूसरा खिताब नाम करने से चूक गई. हार्दिक ने गुजरात के लिए 31 मैचों में 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट भी लिए. वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक ने 2015 से 2021 तक 92 मैचों में 27.33 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक शामिल थे. उनका बेस्ट स्कोर 91 रन का था. गेंदबाजी करते हुए मुंबई के लिए वह 42 विकेट लेने में भी कामयाब रहे. बता दें कि हार्दिक 2015, 2017, 2019, 2020 में चैंपियन मुंबई के लिए खेले थे.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

