Sports

Rohit sharma ruturaj gaikwad Ishan kishan prithvi shaw Indian openers batting india vs west indies virat kohli|Rohit Sharma के लिए खतरा बन सकते हैं ये 3 विस्फोटक ओपनर्स! मैदान पर करते हैं रनों की बरसात



नई दिल्ली: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी आतिशी पारी के लिए जाना जाता है. उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उनके पास गेंद को हिट करने की गजब क्षमता है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई बड़ी पारियां खेलकर अकेले अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र 34 साल की हो चुकी है. ऐसी उम्र में आकर क्रिकेटर्स रिटायरमेंट का रुख कर लेते हैं. टीम इंडिया में कई धाकड़ ओपनर्स मौजूद हैं, जो रोहित शर्मा के लिए खतरा बन सकते हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में. 
1. पृथ्वी शॉ 
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अभी काफी युवा हैं. वह हमेशा से ही रोहित (rohit) जैसी तूफानी बैटिंग करते हैं. रोहित शर्मा (rohit sharma) की गैरमौजूदगी में ये बल्लेबाज ओपनिंग (opening) की जिम्मेदारी बखूबी संभालता है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के मैदान पर होने से बॉलर्स उनसे खौफ खाते हैं. वह अपनी बल्लेबाजी से कैसा गदर मचा सकते हैं. इसका नजारा हम सभी आईपीएल में देख चुके हैं. उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) ने उन्हें रिटेन किया है. यह युवा ओपनर बल्लेबाज मैदान पर आते ही गेंदबाजों के ऊपर अपने धाकड़ स्ट्रोक के द्वारा धावा बोल देते हैं.
2. ईशान किशन 
भारत के स्टार विकेटकीपर्स में शुमार ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही गेंदों को हिट करते हैं और हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल (IPL)  में उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से ओपनिंग करते हुए ढेरों रन कूटे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग कराई थी. ये आक्रामक बल्लेबाज अपने लंबे शॉट के फेमस हैं. विरोधी टीम को धराशाही करने के लिए उनके तरकश में हर तीर मौजूद हैं. ईशान किशन क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजी पर अपने तेजतर्रार शॉट से धावा बोल देते हैं. वहीं, उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है. ईशान किशन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी भी है. 

3. ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2021 (IPL 2021) की खोज रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में ऐसी तूफानी बैटिंग की, जिसे देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. ऋतुराज (Ruturaj) ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग (chennai super king) आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब दिलाया था. वह आईपीएल 2021 में सीएसके (CSK) की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने 16 मैचों में 636 रन बनाए थे, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में अपने बल्ले से गर्दा उठा दिया था और लगातार चार शतक जड़ दिए थे. आने वाले समय में वह रोहित शर्मा की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ी, गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे।

कार्तिक पूर्णिमा 2025: देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है, गंगा घाटों पर श्रद्धालु कर रहे स्नान…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

Scroll to Top