India vs Pakistan Match T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जो उत्साह होता है, वह किसी और मुकाबले में नहीं दिखता. फैंस से लेकर खिलाड़ी तक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार करते हैं. टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा कई ऐसे मुकाबलों में हिस्सा ले चुके हैं. पिछले साल उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था. दोनों टीमें अमेरिका में आमने-सामने हुई थीं और टीम इंडिया ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी.
बुमराह बने थे प्लेयर ऑफ द मैच
टी20 विश्व कप 2024 में दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत को याद करते हुए रोहित ने बताया कि मैच से पहले का माहौल एक त्योहार जैसा था. इसकी शुरुआत उनके होटल से हुई और स्टेडियम तक फैली हुई थी. भारत ने उस कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में छह रनों से जीत दर्ज की थी. जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. जियोहॉटस्टार के एक विशेष शो ‘चैंपियंस वाली फीलिंग फिर से’ पर रोहित शर्मा ने इस मैच को लेकर बड़े खुलासे किए.
रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
रोहित ने कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच से पहले हमें बताया गया था कि एक खतरा है- कुछ चल रहा था. इसलिए मैच से दो दिन पहले हमें होटल से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. माहौल वहीं से बनने लगा. हम अंदर खाना ऑर्डर कर रहे थे और होटल इतना भरा हुआ था कि आप मुश्किल से चल पाते थे. प्रशंसक, मीडिया- हर कोई वहां था. तभी आपको एहसास होता है कि यह सिर्फ एक और मैच नहीं है – कुछ खास होने वाला है. जैसे ही हम स्टेडियम के पास पहुंचे, यह पहले से ही एक उत्सव जैसा महसूस हो रहा था. भारतीय प्रशंसक, पाकिस्तानी प्रशंसक, सभी नाचते और मस्ती करते हुए. मैंने अब इतने सारे भारत-पाकिस्तान खेल खेले हैं कि मैंने गिनती खो दी है, लेकिन वह मैच से पहले की ऊर्जा, वह भावना… यह हमेशा कुछ और ही होता है. इसकी कोई तुलना नहीं है.”
ये भी पढ़ें: 5782 करोड़ की मेगा डील…दुनिया का सबसे महंगा खिलाड़ी, विराट कोहली के नेट वर्थ से दोगुनी एक साल की सैलरी
ऋषभ पंत ने बनाए थे सबसे ज्यादा रन
उस मैच में भारत को विराट कोहली (4), रोहित (13) और अक्षर पटेल (20) के रूप में शुरुआती झटके लगे थे. ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर टीम को 119 रनों तक पहुंचाया था. पंत के प्रयासों की सराहना करते हुए रोहित ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी क्षमता के अनुसार खेला और चुनौतीपूर्ण पिच पर टीम को खेल में बनाए रखा. रोहित ने कहा, ”हम बस ऋषभ को ऋषभ बने रहने देना चाहते थे- वह सब कुछ करें जो वह सबसे अच्छा करता है. गेंदबाजों को परेशान करे, खुलकर खेले और उसने ऐसा बिल्कुल सही किया. उसकी पारी लगभग 42 रनों की थी और उस पिच पर यह 70 रन बनाने जितना अच्छा था. यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण पिच थी- कुछ न कुछ हमेशा होता रहता था.”
ये भी पढ़ें: 1 साल में 13 शर्मनाक रिकॉर्ड…गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल, जख्मों पर छिड़क रहे नमक
119 का स्कोर 160 जैसा था: रोहित
रोहित ने कहा, ”वहां का बेहतर स्कोर शायद 130 या 140 था. हम 119 पर समाप्त हुए. हमारी योजना 200 तक जाने की नहीं थी. हम 140 का लक्ष्य बना रहे थे. हालंकि, हमने कई विकेट खो दिए और तभी ऋषभ ने वह महत्वपूर्ण 40-प्लस की पारी खेली. अंततः हमें 119 रन मिले और मुझे वास्तव में लगा कि यह अभी भी एक अच्छा स्कोर हो सकता है. शायद 10-15 रन कम, लेकिन मुझे पता था कि अगर हमें नई गेंद से 2-3 शुरुआती विकेट मिल गए तो वह 119, 160 जैसा महसूस होने लगेगा.”
ये भी पढ़ें: सेलेक्टर्स ने अचानक कर दिया टीम का ऐलान, स्टार खिलाड़ियों का काटा पत्ता
बुमराह-अर्शदीप की तारीफ
इसके बाद रोहित ने बुमराह और अर्शदीप सिंह की तेज गेंदबाजी जोड़ी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”बुमराह के साथ आपको उन्हें कैसे इस्तेमाल करना है, इस बारे में सक्रिय रहना होगा. वह एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और साथ ही वह रन नहीं लीक करेंगे. अर्शदीप भी असाधारण रहे हैं. पिछले दो सालों में वह टी20 में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. वह वास्तव में एक स्मार्ट गेंदबाज हैं. तो उन दोनों के साथ मेरा ध्यान इस बात पर था कि उनके बचे हुए ओवरों का रणनीतिक रूप से कैसे उपयोग किया जाए. आप सोचते हैं कि कौन से बल्लेबाज आ रहे हैं, वे अर्शदीप और बुमराह को कैसे संभालेंगे? उस पिच पर नए बल्लेबाजों के लिए जमना मुश्किल था, इसलिए हमारा लक्ष्य नए खिलाड़ियों को क्रीज पर मजबूर करना था. यही योजना थी.”
Saint community resents attachment notices to Varanasi mutts, temples over tax arrears
Devacharya said the Patalpuri Mutt alone has received an attachment notice for tax arrears exceeding Rs 2 lakh.Monasteries…

