Rohit Sharma Video Viral : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के दूसरे वनडे में 10 विकेट से हरा दिया. विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम महज 117 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत को मिली करारी हार
टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया. यह वनडे फॉर्मेट में भारत की गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई जो निजी कारणों से पहला वनडे नहीं खेल पाए थे. भारतीय टीम 117 रन बनाकर आउट हो गई, जिसके बाद मिचेल मार्श (66*) और ट्रेविस हेड (51*) ने मिलकर 11 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.
रोहित ने फैन को किया प्रपोज
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित अपने एक प्रशंसक को एयरपोर्ट पर शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, उसी दौरान एक फैन उनसे मिलने पहुंच जाता है. रोहित के हाथ में गुलाब का फूल होता है, वह इसे उसी फैन को गिफ्ट कर देते हैं और कहते हैं- मुझसे शादी करोगे. वह प्रशंसक भी हंसने लगता है.
Rohit Sharma is an amazing character – what a guy! pic.twitter.com/YZzPmAKGpk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 19, 2023
विशाखापट्टनम में स्टार्क ने बरपाया कहर
पेसर मिचेल स्टार्क ने विशाखापट्टनम में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया. उन्होंने 8 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, सीन एबॉट ने 3 विकेट अपने नाम किए. नाथन एलिस ने 2 विकेट लिए. फिर मार्श ने 36 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर भारत की उम्मीदों को तहस-नहस कर दिया. स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे
Source link
Gujarat CM Patel announces Rs 10,000-crore relief package after unseasonal rains wreck 42 lakh hectares
“Unseasonal rains of a kind unseen in the last two decades have caused huge crop losses in multiple…

