नई दिल्ली: स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान के तौर पर वापसी करने को तैयार हैं. उन्होंने फिटनेस टेस्ट (Fitness Test) पास कर लिए है और वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में सेलेक्शन के लिए मौजूद हैं.

रोहित को लगी थी हैम्स्ट्रिंग की चोट
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुधवार को बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) में सेलेक्शन कमेटी से मुलाकात करने वाले हैं. वो हैम्स्ट्रिंग की चोट (Hamstring Injury) के बाद एनसीए (NCA) में रिहैबिलिटेशन प्रोसेस (Rehabilitation Process) से गुजर रहे थे.
यह भी पढ़ें- 19 साल से कम उम्र के इन 5 क्रिकेटर्स पर लगी ऊंची बोली, IPL के जरिए होंगे मालामाल
 
दक्षिण अफ्रीकी टूर से बाहर हुए थे रोहित
चोट की वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दक्षिण अफ्रीका टूर (South Africa Tour) से बाहर हो गए थे और वहां टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे. उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह वनडे और टी-20 फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया था, लेकिन प्रोटियास टीम के खिलाफ उनकी गैरमौजूदगी की वजह से 50 ओवर्स के फॉर्मेट की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) ने की थी.

हार्दिक पांड्या को मिलेगा मौका?
साथ ही ये देखना दिलचस्प होगा कि नेशनल सेलेक्टर्स फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आगामी सीरीज के लिए चुनते हैं या नहीं क्योंकि युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा था. 

भारत-वेस्टइंडीज लिमिटेड ओवर्स सीरीज
पहला वनडे- 6 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)दूसरा वनडे- 9 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)तीसरा वनडे- 11 फरवरी 2022 (अहमदाबाद)

पहला टी20- 16 फरवरी 2022 (कोलकाता)दूसरा टी20- 18 फरवरी 2022 (कोलकाता)तीसरा टी20- 20 फरवरी 2022 (कोलकाता)



Source link