Indian Test Captain: वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अब एक स्टार खिलाड़ी को कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये प्लेयर मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की तरफ फैसले लेता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस प्लेयर को बनाया गया कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केएल राहुल पहले भी भी टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम की कमान संभाली थी, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
IPL में दिखाया दम
IPL में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में लखनऊ टीम ने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. वह मैदान पर बिल्कुल महेंद्र सिंह धोनी की तरह फैसले लेते हैं. DRS लेने के वह बड़े महारथी हैं और गेंदबाजी में शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाकर वनडे सीरीज की हार का बदला लेना चाहेंगे.
भारत की टेस्ट टीम :
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार और जयदेव उनादकट.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
UP DGP seeks explanation from Bahraich SP over offering ‘guard of honour’ to religious preacher
LUCKNOW: UP DGP Rajeev Krishna has sought an explanation from a district superintendent after a video showing police…

