Sports

Rohit Sharma On team india prepration for World Cup 2023 ind vs ban 1st odi match | Rohit Sharma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी पर कप्तान रोहित का बड़ा बयान, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान!



Rohit Sharma On World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में अब सिर्फ 10 महीनों का ही वक्त बचा है. वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहने वाली है. सीरीज के पहले मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी पर एक बड़ा बयान दिया है. 
वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर रोहित ने कही ये बात
कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के बारे में ज्यादा दूर की सोचकर चीजों को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते. उनका कहना है कि उन्हें और हेड कोच राहुल द्रविड़ को बखूबी पता है कि वे अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में किस तरह का रवैया अपनायेंगे. रोहित ने पहले वनडे से पूर्व पत्रकारों से कहा, ‘हर बार जब भी आप एक मैच खेलते हो, यह किसी चीज की तैयारी के लिए ही होता है. वर्ल्ड कप में अभी आठ-नौ महीने हैं.  हम इतने दूर के बारे में नहीं सोच सकते. बतौर टीम हमें क्या करने की जरूरत है, हमें उस पर नजर रखनी चाहिए.’
अपने खिलाड़ियों पर दिखाया भरोसा 
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वह ज्यादा जल्दी योजना बनाना शुरू कर देंगे तो इससे मदद नहीं मिलेगी. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि टीम का थिंक-टैंक जानता है कि किस दिशा में आगे बढ़ना है. रोहित ने कहा, ‘हमारे लिए अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें. जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को. मुझे और कोच द्रविड़ को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है. जब हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंचेंगे तब इसमें तेजी बरतेंगे.’
खिलाड़ियों को ब्रेक देने पर दिया ये बयान 
रोहित शर्मा ने स्वीकारा कि काफी क्रिकेट खेला जा रहा है और यह थमेगा नहीं. इसलिए टीम और इसके लोगों को सही चीजें करने की जरूरत है. रोहित ने कहा, ‘पेशवर खिलाड़ी के तौर पर हमें ऊर्जावान बने रहना होगा. हां, काफी क्रिकेट खेला जा रहा है इसलिए हम उन्हें ब्रेक देते हैं. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि हमें खिलाड़ियों को कब ब्रेक देना चाहिए. यह केवल कार्यभार प्रबंधन के लिए ही है. क्रिकेट नहीं रूकेगा. हमेशा काफी क्रिकेट होगा और हमें अपने खिलाड़ियों का प्रबंधन करना होगा.’
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

MHA releases Rs 900 crore helicopter subsidy scheme for north-eastern states
Top StoriesNov 10, 2025

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए 900 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर सब्सिडी योजना को जारी किया है

उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हेलिकॉप्टर सेवा के लिए सब्सिडी को सीमित करने के लिए, गृह मंत्रालय ने सात पात्र…

Is the Government Back Open? Shutdown Update After Democrats’ Vote – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

सरकार फिर से खुली है? डेमोक्रेट्स के वोट के बाद शटडाउन का अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के 40वें दिन, अमेरिकी सीनेट में एक देर रात्रि प्रक्रियात्मक मतदान ने शटडाउन में एक असामान्य…

authorimg

Scroll to Top